उत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया दो पेयजल योजनाओं का लोकार्पण..

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया दो पेयजल योजनाओं का लोकार्पण..

मंदिर सौंदर्यीकरण को दिए 3 लाख..

 

 

उत्तराखंड: सोमवार को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अमखोली में नाईढौल पम्पिंग पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि 198.21 लाख की लागत से तैयार हुई इस योजना से क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर होगी और गृह​​णियों को सुविधा मिलेगी। इन योजनाओं के शुरू होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलेगी। इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने एक स्थानीय मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक निधि से तीन लाख रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि सरकार विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्ध है और ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना प्राथमिकता में है।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कोतवाल गांव में पंपिंग पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इस योजना के शुरू होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को पीने के पानी की सुविधा मिलने से बड़ी राहत मिलेगी। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष पेयजल लाइन विस्तार, सड़कों को पक्की करने और आर्थिक सहायता जैसी कई समस्याएं रखीं। मंत्री ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर मौजूद सहायक अभियंता (पेयजल) गीता भाकुनी को निर्देशित किया कि विभाग से जुड़ी समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए। रेखा आर्या ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अन्य सभी समस्याओं का भी प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सार्थक होंगी जब लाभ सीधे आमजन तक पहुंचे, और इसके लिए वे हरसंभव प्रयास कर रही हैं।

मंत्री ने किया खेल मैदान का भूमि पूजन..
कोट्यूड़ा गांव में भी कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने एक खेल मैदान के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि गांव और छोटे कस्बों में खेल प्रतिभाओं को मंच मिले और वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करें। मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के दौरान उत्तराखंड में व्यापक खेल संरचना तैयार की गई है। अब सरकार जल्द ही इन खेल परिसरों की देखरेख और संचालन के लिए लिगेसी प्लान लागू करने जा रही हैं।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top