उत्तराखंड

ब्रेकिग न्यूज रुद्रप्रयाग मे स्थानीय युवक की हुई मौत….

ब्रेकिग न्यूज रुद्रप्रयाग :  मनणी के बुग्यालो में एक स्थानीय युवक की हुई मौत ,मौत का कारण अत्यधिक ठंड बताया जा रहा है, मृत्तक रासी गाँव का स्थानीय युवक बताया जा रहा है , जो सैलानियो के साथ मनणी के बुग्यालो गया था , लगभग 22 सैलानियो व मजदूरों का दल कल  मनणी धाम पहुँचा था बता दे मनणी धाम रासी गाँव से 32 किमी दूर है , एस डी आर एफ की टीम मौके के लिए रवाना

मनणी धाम में संचार व्यवस्था न होने से नहीं मिल पा रही सही जानकारी । तहसील प्रशासन ने की घटना की पुष्टि । तहसीलदार ऊखीमठ जयवीर राम बधाणी के अनुसार मृतक युवक रांसी गाँव के प्रधान रूप सिंह का 17 वर्षीय पुत्र तेजपाल सिंह बताया जा रहा है

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top