उत्तराखंड

भू कानून को लेकर आज भराड़ीसैंण में होगी अहम बैठक, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी करेंगी अध्यक्षता..

भू कानून को लेकर आज भराड़ीसैंण में होगी अहम बैठक, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी करेंगी अध्यक्षता..

 

 

 

उत्तराखंड: राज्य गठन के बाद से ही प्रदेश में सख्त भू-कानून लागू किए जाने की मांग समय-समय पर उठती रही हैं। जिसको देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आगामी विधानसभा बजट सत्र के दौरान एक भू-कानून लाने की बात कही है। ऐसे में शासन स्तर पर भू-कानून को लेकर तैयारी चल रही है। इसी क्रम में 13 नवंबर यानि आज भराड़ीसैंण में भू-कानून को लेकर बैठक होने जा रही है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में होने जा रही ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

उत्तराखंड में समय-समय पर तत्कालीन सरकारों की ओर से भू-कानून में किए गए संशोधन के बाद ही हिमाचल की तर्ज पर भू-कानून लागू करने की मांग राज्य आंदोलनकारी समेत तमाम सामाजिक संगठन उठाते रहे हैं। प्रदेश में जमीनों के खुर्दबुर्द और दुरुपयोग की शिकायतों को देखते हुए धामी सरकार, प्रदेश में भू-कानून के नियमों को ताक पर रखकर खरीदी गई जमीनों को राज्य सरकार में निहित करने की बात कह चुकी है और इस बाबत कार्रवाई भी शुरू की जा चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश में भू-कानून लागू करने को लेकर सरकार कई पूर्व नौकरशाहों का मार्गदर्शन भी ले रही है।

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में दोपहर करीब 12:30 बजे शुरू होने जा रही भू कानून को लेकर बैठक काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। क्योंकि, ग्रीष्मकालीन राजधानी में भूकानून संबंधित महत्वपूर्ण बैठक कर धामी सरकार एक बड़ा संदेश देने जा रही है। धामी सरकार पहले ही इस बात को कह चुकी है कि जन भावनाओं, जनहित और राज्यहित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जाएंगे। बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडेय, सुभाष कुमार, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी के साथ ही पूर्व सचिव एसएस रावत शामिल होंगे।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top