उत्तराखंड

दूसरे प्रवास के लिए डोली पहुंची रांसी….

दूसरे प्रवास के लिए डोली पहुंची रांसी… 

रुद्रप्रयाग। भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली दूसरे रात्रि प्रवास के लिए राकेश्वरी मंदिर रांसी पहुंच गयी है। डोली आगमन पर रांसी गांव के ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया और अर्घ लगाकर विश्व कल्याण की कामना की। डोली राकेश्वरी मंदिर रांसी से रवाना होकर विभिन्न यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए अंतिम रात्रि प्रवास के लिए शनिवार को गिरिया गांव पहुंचेगी। 25 नवम्बर को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में विराजमान होगी।

शुक्रवार को मदमहेश्वर धाम के प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग ने भगवान मदमहेश्वर की डोली व साथ चल रहे अनेक देवी देवताओं के निशाणांे की विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर आरती उतारी । गौण्डार के ग्रामीणों ने भी डोली के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली गौंडार गांव से रवाना हुई और विभिन्न यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए राकेश्वरी मंदिर रांसी पहुंची। भगवान मदमहेश्वर की डोली के राकेश्वरी मन्दिर रासी पहुंचने पर रांसी के ग्रामीणों ने डोली का भव्य स्वागत किया और विश्व कल्याण व क्षेत्र के खुशहाली की कामना की।

इस मौके पर डोली प्रभारी अनूप पुष्वाण, शिव सिंह रावत, अभ्युदय जमलोकी, मन जीत पंवार, दरवान सिंह पंवार, दिनेश पंवार, रवींद्र भट्ट, जगत सिंह पंवार सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top