केदारनाथ धाम के क्षेत्रपाल देवता के रूप में पूजनीय बाबा भैरवनाथ
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के क्षेत्रपाल देवता के रूप में पूजनीय बाबा भैरवनाथ के दर्शनों के लिए सैकड़ों भक्त पहुंच रहे हैं। केदारनाथ मंदिर से करीब एक किमी की ऊंचाई पर दिव्य शिला के रूप में विराजमान आराध्य के दर्शनों के बाद ही श्रद्धालुओं की केदारनाथ यात्रा को संपूर्ण माना जाता है।
भगवान आशुतोष के 12 ज्योर्तिलिंगों में ग्यारहवें केदारनाथ धाम की रक्षा भैरवनाथ करते हैं और इन दिनों यहां सैकड़ों भक्त दर्शनों को पहुंच रहे हैं। केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग बताते हैं कि शीतकाल में भगवान भैरवनाथ पूरी केदारपुरी की रक्षा करते हैं। वह भगवान शिव के क्षेत्रपाल के रूप में पूजे जाते हैं।
