जोशीमठ : नववर्ष का जश्न मना सैलानियों ने भले ही मसूरी और नैनीताल से लौटना शुरू कर दिया हो, लेकिन प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में दृश्य अलग है। यहां पर्यटक बर्फीली ढलानों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। इन दिनों औली में सैलानियों का जमावडा लगा है जिसके बाद से औली में गंदगी भी बढने लगी है औली में सैकड़ों की संख्या में सैलानी आर रहे जिसकी वजह से गंदगी होनी लाज़मी है पर गंदगी की उचित व्यवस्था न होने के कारण गंदगी बढती ही जा रही है वही औली मोटर मार्ग पर जगह जगह कूडा फेंका गया है जिसकी वजह से पर्यटक भी काफी परेशान हो रहे है।
