उत्तराखंड

देहरादून हरिद्वार बाईपास पे एक्सीडेंट नहीं सेवादार-चौकीदार की हत्या की आशंका

देहरादून : देहरादून हरिद्वार बाईपास स्थित निरंकारी मंडल के सत्संग स्थल के भीतर शुक्रवार को मृत पाए गए युवकों की हत्या किए जाने की आशंका बढ़ गई है। जबकि पुलिस शुक्रवार को संदेह जता रही थी कि किसी भारी वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है। हालांकि, एक के शरीर पर भारी वस्तु से कुचले जाने के निशान मिले हैं, लेकिन अभी एक्सीडेंट होने की पुष्टि भी नहीं हो सकी है। जबकि सेवादार की मौत का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सामने नहीं आया। ऐसे में यह लगभग तय हो गया है कि सेवादार की हत्या की गई है। अभी इस बात के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं कि हत्या परिसर के भीतर की गई है या कहीं और हत्या कर शव यहां लाकर फेंक दिया गया।
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि मामले में तफ्तीश जारी है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि हरिद्वार बाईपास स्थित निरंकारी मंडल के सत्संग स्थल से शुक्रवार सुबह दो शव मिलने से हड़कंप मच गया था। मृतकों की पहचान सोनू कुमार (24) पुत्र राजवीर निवासी सेवला कलां माजरा देहरादून और कमलराम (34) पुत्र गबरू निवासी ग्राम गौरती ब्लॉक जखोली रुद्रप्रयाग के रूप में हुई थी। सोनू कुमार यहां सेवादार के रूप में काम करता था, जबकि कमल की ड्यूटी चौकीदारी करने के लिए लगाई गई थी। कमल राम की छाती पर टायरों के निशान मिलने से नेहरू कॉलोनी पुलिस ने शुक्रवार को आशंका जताई थी कि परिसर में आए किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है, लेकिन सोनू कुमार के शरीर पर प्रत्यक्ष रूप से कोई चोट न मिलने से यह गुत्थी तभी उलझ गई थी। हालांकि पुलिस परिसर में आए ट्रकों व डंपर के चालकों और क्लीनरों को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की गई, लेकिन नतीजा सिफर रहा। इधर, शनिवार को सोनू व कमल की पीएम रिपोर्ट की प्रति पुलिस को मिल गई, जिसमें बताया गया है कि कमल की मौत भारी वस्तु से कुचले जाने के कारण हुई है, लेकिन सोनू की रिपोर्ट में मौत के कारणों का जिक्र नहीं है। उसका बिसरा सुरक्षित कर लिया गया, जिसे बाद में जांच के विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि मामले में अभी पूछताछ जारी है। शुक्रवार दिन में परिसर में आए वाहनों के चालकों के अलावा कुछ और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कुछ सुराग हाथ तो लगे हैं, लेकिन अभी उनकी तस्दीक कराई जा रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top