जाेशीमठ – छेत्र में देर रात की बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई जगहाें पर सड़क के ऊपर मलवा आनें से आज सुबह से ही बाधित हाे गया,जाेशीमठ-बदरीनाथ यात्रा रूट पर विष्णुप्रयाग और बलदाैडा के मध्य टैय्या नामक जगह पर सुबह से ही बीच सड़क पर भारी चट्टानी मलवा गिरनें से सड़क सुूबह से बाधित रही जिसके चलते बदरीनाथ सहित हेंमकुंड साहिब जानें वाले यात्री वाहनाें की घंटाे तक लम्बी कतारें सड़क के दाेनाे छाेर पर लगी रही,हालांकि तीर्थयात्रियाें नें खुद सड़क साफ करनें की हिम्मत भी दिखाई लेकिन ऊपर से पत्थर गिरनें सहित भारी मलवे के आनें से यात्रा मार्ग घंटाें तक बाधित रहा जिससे यात्रियाें काे काफी फजीहतें झेलनी पडी़,
