उत्तराखंड

उत्तराखण्ड नवयुवक क्रांतिवीर संगठन लड़ेगा निकाय चुनाव

अध्यक्ष पद से लेकर सभासद के पदों पर प्रत्याशी होंगे खड़े
नगर पालिका एवं नगर पंचायत में खड़े किये जायेंगे प्रत्याशी
रुद्रप्रयाग| आगामी माह में नगर निकाय के चुनाव संपंन होने जा रहे है। इस बार उत्तराखण्ड नवयुवक क्रांतिवीर संगठन ने भी चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। संगठन की माने तो क्षेत्र हित की लड़ाई लड़ने में युवकों की अहम भूमिका रही है। हर बार राष्ट्रीय पार्टियों के नेताओं ने उन्हें ठगा है। इस बार ऐसा नहीं होने दिया जायेगा। क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर युवक संगठन चुनाव में जीत हासिल करेगा।

यहां जारी विज्ञप्ति में क्रांतिवीर संगठन के अध्यक्ष पवन राणा ने कहा कि संगठन की महिलाओं, युवाओं और पुरूषों में मजबूत पकड़ है। क्षेत्र की समस्याओं को लेकर क्रांतिवीर संगठन हर बार सबसे आगे रहा है। कहा कि सेना की भर्ती में पचास प्रतिशत से कम अंक वाले छात्रों के हित की लड़ाई हो या फिर संस्कृत के छात्रों की लड़ाई हो, हर समस्या का संगठन ने डटकर सामना किया है। क्षेत्र में बंदरो के आतंक से निजात दिलाने में भी संगठन आगे रहा है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के साथ मिलकर आतंकी बंदरों को पकड़ा। संगठन ने सरकार को दिखा दिया कि युवक अगर एक हो जायं तो किसी भी समस्या का समाधान हो सकता है। श्री राणा ने कहा कि शराब के विरोध में भी युवक संगठन ने तीन माह तक आंदोलन किया। रात दिन युवाओं ने शराब की दुकानों के आगे धरना दिया। स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए युवक संगठन ने सरकार के खिलाफ आंदोलन किया, जिसका नतीजा यह रहा कि क्षेत्र में आज सभी सुविधाएं ग्रामीणों को मिल रही हैं। कहा कि क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या है, जिसके लिए जल्द ही आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी।

इसके अलावा क्रांतिवीर संगठन ग्रामीणों की हर समस्या को लेकर सदैव आंदोलित रहा है। क्षेत्र की जनता को राष्ट्रीय पार्टियों को सबक सिखाते हुए क्षेत्रीय संगठन का साथ देना होगा, जिससे क्षेत्र का विकास तेजी से हो सके। कहा कि नगर निकाय के चुनाव में उत्तराखण्ड क्रांतिवीर संगठन अपने प्रत्याशियों को खड़ा करेगा। अध्यक्ष पद से लेकर सभासद पर प्रत्याशियों को खड़ा करके जीत दर्ज की जायेगी। उन्होंने कहा कि नगर पालिका रुद्रप्रयाग, नगर पंचायत अगस्त्यमुनि, तिलवाड़ा एवं ऊखीमठ में चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी वार्डों में संगठन अपने प्रत्याशियों को खड़ा करेगा और उनकी जीत के लिए रात-दिन एक किया जायेगा। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि युवा संगठन के साथ देकर क्षेत्र के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top