चारधाम यात्रा- इस दिन खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट..
उत्तराखंड: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को उत्साहजनक खबर मिली है। परंपरा के अनुसार, वसंत पंचमी के पावन अवसर पर नरेंद्रनगर स्थित टिहरी राजदरबार में राजपुरोहित ने पंचांग गणना के आधार पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि और शुभ मुहूर्त घोषित किया। इस वर्ष कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त 23 अप्रैल, सुबह 6:15 बजे तय किया गया। टिहरी राजपरिवार की उपस्थिति में यह ऐतिहासिक घोषणा की गई, जिससे चारधाम यात्रा की तैयारियों में तेजी आ गई है।
रुद्रनाथ धाम 18 मई को खुलेंगे..
चमोली जिले के रुद्रनाथ धाम, जिसे चारों केदारों में विशेष महत्व प्राप्त है, के कपाट 18 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में पंचांग गणना और धार्मिक परंपराओं के अनुसार इस तिथि का निर्धारण किया गया। रुद्रनाथ धाम पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को कठिन पैदल यात्रा करनी पड़ती है, जिसे पार कर आना आध्यात्मिक अनुभव का हिस्सा माना जाता है। भगवान शिव के प्रमुख धाम केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि हर वर्ष महाशिवरात्रि के दिन तय की जाती है। पंचमुखी डोली यात्रा और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के बाद सार्वजनिक रूप से कपाटोद्घाटन की तारीख घोषित की जाएगी।
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम अक्षय तृतीया पर खुलेंगे..
परंपरा के अनुसार गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खोले जाते हैं। इस दिन श्रद्धालु मां गंगा और मां यमुना के दर्शन कर चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ करते हैं। कपाट खुलने की तिथियां घोषित होते ही देश और विदेश के श्रद्धालुओं में उत्साह बढ़ गया है। प्रशासन और मंदिर समितियां यात्रा मार्गों, रजिस्ट्रेशन, सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर तैयारियों में जुट गई हैं। विशेष यातायात प्रबंध, स्वास्थ्य सुविधाएं और मंदिर परिसर में व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा का अनुभव मिल सके।