उत्तराखंड

4224 श्रमिकों को बड़ी राहत, सीएम धामी ने बांटी 12.89 करोड़ की सहायता..

4224 श्रमिकों को बड़ी राहत, सीएम धामी ने बांटी 12.89 करोड़ की सहायता..

 

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने कैंप कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 4224 श्रमिकों को 12 करोड़ 89 लाख 85 हजार रुपये की धनराशि वितरित की। इस अवसर पर सीएम ने श्रमिकों की सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए राज्य के 191 कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में श्रमिकों के लिए विशेष सहायता व्यवस्था का भी शुभारंभ किया। इन केंद्रों के माध्यम से श्रमिकों को योजनाओं से संबंधित जानकारी, पंजीकरण, नवीनीकरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य सेवाएं अब एक ही स्थान पर आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। सीएम धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि निर्माण श्रमिक राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उनकी समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि श्रमिकों को योजनाओं का लाभ समय पर, पारदर्शी और सरल प्रक्रिया के माध्यम से मिले। सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए शिक्षा सहायता, चिकित्सा सहायता, विवाह अनुदान, मातृत्व लाभ, औजार सहायता सहित अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिससे श्रमिक और उनके परिवार आत्मनिर्भर बन सकें। कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से सेवाओं को विकेंद्रीकृत करने से दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों के श्रमिकों को भी सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रमिकों से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पहुंचाया जाए। सीएम ने यह भी कहा कि श्रमिकों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए सरकार लगातार निगरानी कर रही है। कार्यक्रम में श्रम विभाग के अधिकारी बोर्ड के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे। श्रमिकों ने सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं और आर्थिक सहायता के लिए सीएम का आभार व्यक्त किया।

सीएम धामी ने कहा है कि राज्य सरकार श्रमिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याण के लिए निरंतर विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है, जिनके माध्यम से उन्हें आर्थिक सुरक्षा, सामाजिक संरक्षण और सम्मानजनक जीवन प्रदान किया जा रहा है। सरकार की प्राथमिकता है कि श्रमिकों को योजनाओं का लाभ सरल, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से मिले। सीएम ने कहा कि श्रमिकों और उनके आश्रितों की आजीविका को सुदृढ़ करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें कौशल विकास से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इन कार्यक्रमों के माध्यम से श्रमिकों को नए रोजगार के अवसर मिल रहे हैं और उनकी आय में वृद्धि हो रही है। सरकार ने श्रमिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं।

अब श्रमिकों को पंजीकरण, नवीनीकरण या योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ब्लॉक, तहसील और गांव स्तर पर संचालित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से श्रमिकों को सभी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। सीएम ने कहा कि सीएससी के जरिए श्रमिक पंजीकरण, नवीनीकरण, योजनाओं की जानकारी, आवेदन प्रक्रिया और अन्य आवश्यक सहायता आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इससे समय और धन की बचत होगी तथा दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले श्रमिकों को भी सीधा लाभ मिलेगा। सरकार श्रमिकों की हर समस्या के समाधान के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पात्र श्रमिकों तक योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रमिकों से संबंधित कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से बीते छह माह में 51 करोड़ रुपये की धनराशि श्रमिकों एवं उनके परिजनों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से भेजी जा चुकी है। यह कदम श्रमिकों को समय पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने और व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। सीएम ने कहा कि कर्मकार बोर्ड द्वारा पूर्व में ही श्रमिकों के पंजीकरण, नवीनीकरण और विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ के आवेदन की सुविधा को आसान बनाने के लिए विकासखंड स्तर पर व्यवस्था का शुभारंभ किया जा चुका है।

इसके बाद अब ब्लॉक से लेकर गांव स्तर तक कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे श्रमिकों को राहत मिली है। इस अवसर पर श्रम आयुक्त पीसी दुम्का ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कर्मकार बोर्ड निरंतर श्रमिकों के हित में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड का लक्ष्य है कि सभी पात्र श्रमिकों को योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के मिले और किसी भी स्तर पर अनावश्यक देरी न हो। कार्यक्रम में राज्य संविदा श्रम सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत, उप श्रम आयुक्त विपिन कुमार, सहायक श्रम आयुक्त धर्मराज, आईटी एक्सपर्ट दुर्गा चमोली सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top