स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर-नर्सिंग अधिकारी समेत कई पदों पर निकली भर्ती..
उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से खाली पड़े पदों को भरने के उद्देश्य से बंपर भर्तियों की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों, दंत हाईजिनिस्ट और एएनएम के कुल 900 पदों पर भर्ती की जा रही है। सरकार द्वारा जारी जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में दंत हाईजिनिस्ट के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही नर्सिंग अधिकारियों के बैकलॉग के 103 पद भरे जाएंगे। वहीं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत नर्सिंग अधिकारियों के 587 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही एएनएम के 180 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना हैं कि राजकीय चिकित्सालयों और मेडिकल कॉलेजों में शत-प्रतिशत रिक्त पदों को भरना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है तथा उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को चयन प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि चिकित्साधिकारियों के 287 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव चयन बोर्ड को भेज दिया गया है। इन पदों पर भर्ती होने से प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी और अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी। सरकार के इस निर्णय से जहां एक ओर युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। विशेष रूप से दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है।