सीएम धामी ने रक्षा मंत्री के सामने रखी कई सामरिक मांगें, नंदा राजजात यात्रा के मार्ग को लेकर भी किया अनुरोध..
उत्तराखंड: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान सीएम ने राज्य की सुरक्षा और सामरिक आवश्यकताओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। सीएम धामी ने रक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच को देहरादून में ही यथावत संचालित रखा जाए। उन्होंने कहा कि यह ब्रांच लंबे समय से राजधानी देहरादून में बिना किसी व्यवधान के सुचारू रूप से कार्य कर रही है और इसे स्थानांतरित करने की आवश्यकता नहीं है। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। राज्य की सीमाएं चीन और नेपाल से लगती हैं, साथ ही देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में सेना व सुरक्षा बलों की कई अहम इकाइयाँ मौजूद हैं। ऐसे में देहरादून का सामरिक महत्व अन्य राज्यों की तुलना में कहीं अधिक है। सीएम धामी ने कहा कि एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच को यथावत रखने से न केवल सैन्य व्यवस्था में निरंतरता बनी रहेगी, बल्कि पहाड़ी राज्य में तैनात सुरक्षा एजेंसियों के कामकाज को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने रक्षा मंत्री से इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का अनुरोध किया।
इस दौरान सीएम ने ग्वालदम-नंदकेसरी-थराली-देवाल-मुन्दोली-वाण मोटर मार्ग के रखरखाव एवं अनुरक्षण का कार्य भविष्य में भी उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग (PWD) के पास ही बनाए रखने का आग्रह किया। सीएम धामी ने कहा कि यह मोटर मार्ग विश्वप्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा का मुख्य रूट है। वर्ष 2026 में प्रस्तावित राजजात यात्रा को देखते हुए इस मार्ग का सुचारू, सुरक्षित और व्यवस्थित होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि राजजात यात्रा उत्तराखंड की धार्मिक, सांस्कृतिक और लोकमान्य आस्था से जुड़ा सबसे बड़ा आयोजन है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। सीएम धामी ने कहा कि स्थानीय परिस्थितियों की समझ, त्वरित कार्य निष्पादन और समन्वय की दृष्टि से लोक निर्माण विभाग इस मार्ग के रखरखाव के लिए सर्वश्रेष्ठ और सबसे उपयुक्त विभाग है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि यह कार्य PWD के पास ही रहता है तो आगामी राजजात यात्रा के दौरान आवागमन सुचारू रहेगा और स्थानीय निवासियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। सीएम ने रक्षा मंत्री से आग्रह किया कि इस मार्ग का अनुरक्षण लोक निर्माण विभाग को सौंपा रहे ताकि धार्मिक यात्राओं और स्थानीय परिवहन व्यवस्थाओं में निरंतरता और गुणवत्ता बनी रहे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम धामी द्वारा रखे गए सभी बिंदुओं पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया। सीएम की इस मुलाकात को प्रदेश के धार्मिक, सांस्कृतिक और सामरिक हितों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।