उत्तराखंड

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर विकास का नया अध्याय, पीएम मोदी ने दी 8260 करोड़ की सौगात..

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर विकास का नया अध्याय, पीएम मोदी ने दी 8260 करोड़ की सौगात..

 

 

 

 

उत्तराखंड: रजत जयंती के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को 8260.72 करोड़ रुपये की 31 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें 7329.06 करोड़ रुपये की 19 योजनाओं का शिलान्यास और 931.65 करोड़ रुपये की 12 योजनाओं का लोकार्पण शामिल है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड ने बीते 25 वर्षों में विकास की नई ऊंचाइयां हासिल की हैं और आने वाला दशक ‘उत्तराखंड दशक’ होगा। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह पर्वतीय राज्य आत्मनिर्भरता और आधुनिकता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। मुख्य रूप से जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें देहरादून और टिहरी जिलों में प्रस्तावित 2491.96 करोड़ रुपये की सौंग बांध पेयजल परियोजना और नैनीताल जिले की 2584.10 करोड़ रुपये की जमरानी बांध परियोजना प्रमुख हैं। सौंग बांध परियोजना से देहरादून शहर को 150 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) की पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जबकि जमरानी बांध परियोजना से सिंचाई, बिजली उत्पादन और पेयजल आपूर्ति को नई मजबूती मिलेगी। इन दोनों परियोजनाओं के पूर्ण होने से प्रदेश के हजारों परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के नए युग में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य को “विकसित उत्तराखंड – 2030” के लक्ष्य की ओर अग्रसर करने के लिए संकल्पित है। एफआरआई देहरादून में आयोजित इस समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह, केंद्रीय मंत्री, प्रदेश के मंत्रीगण और बड़ी संख्या में जनता मौजूद रही। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अलकनंदा नदी के किनारे भू-स्खलन स्थिरीकरण कार्य 100.53 करोड़, पिथौरागढ़ के धारचूला में बाढ़ सुरक्षा कार्य 140.22 करोड़, पीपलकोटी में 400 केवी उपसंस्थान 340.29 करोड़, घनसाली में 220 केवी उपसंस्थान 277.23 करोड़ और राज्य के सरकारी भवनों में सोलर पावर प्लांट की स्थापना 129.37 करोड़ जैसी योजनाओं का शिलान्यास किया।

लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास..

खेल, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महिला स्पोर्ट्स कॉलेज लोहाघाट 256.96 करोड़, राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों का निर्माण 100.67 करोड़ और देहरादून और टिहरी में पर्यटन विकास कार्य 58.21 करोड़ जैसी योजनाएं भी शामिल हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में देहरादून और हल्द्वानी में रैन बसेरा निर्माण 55 करोड़ और खानपुर में उप जिला चिकित्सालय भवन 39.42 करोड़ जैसी परियोजनाएं भी स्वीकृत की गई हैं। वहीं, लोकार्पण की गई योजनाओं में धारचूला में 220/33 केवी बरम उपसंस्थान 161.98 करोड़, देहरादून में जलापूर्ति सुधार योजना 128.56 करोड़, राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों के भवन निर्माण 126.27 करोड़ और बागेश्वर, श्रीनगर, गंगोलीहाट में पेयजल योजनाएं 80.81 करोड़ शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने के साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित करेंगी।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top