स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर राजधानी पहुंची चौखुटिया पदयात्रा, सीएम धामी से मिला प्रतिनिधिमंडल..
उत्तराखंड: अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र में लंबे समय से स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उठ रही मांग आखिरकार सरकार तक पहुंच गई है। क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की मांग को लेकर शुरू हुई पदयात्रा मंगलवार को देहरादून पहुंची। ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल सचिवालय की ओर कूच करने निकला, लेकिन पुलिस ने उन्हें सचिवालय गेट पर रोक दिया। बाद में आंदोलनरत प्रतिनिधिमंडल को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलने का अवसर मिला। प्रतिनिधियों ने सीएम के समक्ष चौखुटिया क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की जर्जर स्थिति और जनसंख्या के अनुपात में संसाधनों की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल के उन्नयन और अतिरिक्त सुविधाओं की मांग रखी।
सीएम धामी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चौखुटिया अस्पताल के उन्नयन के लिए शासनादेश जारी कर दिया है। इस आदेश के अनुसार, अस्पताल की क्षमता 30 बिस्तरों से बढ़ाकर 50 बिस्तरों की कर दी गई है, साथ ही चरणबद्ध तरीके से विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति, नए उपकरणों की आपूर्ति और आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य राज्य के दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना है ताकि ग्रामीणों को बुनियादी उपचार के लिए मैदानी इलाकों में भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में चौखुटिया अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जिससे आसपास के दर्जनों गांवों को भी लाभ मिलेगा। सीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन को सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि “प्रदेश का हर नागरिक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा पाने का अधिकार रखता है। सरकार का संकल्प है कि किसी भी क्षेत्र को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
आंदोलन में शामिल प्रतिनिधियों ने सीएम धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय चौखुटिया क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए राहत लेकर आया है। उन्होंने कहा कि सीएम ने जिस संवेदनशीलता और तत्परता के साथ जनता की मांगों पर कार्रवाई की है, उससे क्षेत्र के लोगों में नई उम्मीद जगी है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अस्पताल के उन्नयन से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। चौखुटिया के लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि इस फैसले से क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही चिकित्सा संकट की स्थिति का स्थायी समाधान मिलेगा और सरकार की यह पहल पूरे कुमाऊं क्षेत्र के लिए एक मिसाल बनेगी।