काशीपुर में आयोजित राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का सीएम धामी ने किया शुभारंभ..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को काशीपुर स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रदेश के नगर निकायों से जुड़े प्रतिनिधियों को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश के सभी नगर निकायों के मेयर, अध्यक्ष, नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे। सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड के सभी शहरों को स्मार्ट, स्वच्छ और आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाना है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न शहरी योजनाओं के माध्यम से शहरों में बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास किया जा रहा है।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक निकाय अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता, यातायात, जल निकासी और हरियाली पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने कहा कि नागरिकों की भागीदारी के बिना शहरी विकास संभव नहीं है। कार्यक्रम में महापौर दीपक बाली ने सीएम धामी का स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, प्रदेश प्रवक्ता गुरविन्दर सिंह चंडोक, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल और संयोग चावला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सीएम ने सम्मेलन में शहरी विकास से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड के शहरों को पर्यटन, निवेश और रोजगार के केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा।