राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर देहरादून में होगा मुख्य समारोह, आयोजन को लेकर सीएम ने दिए सख्त निर्देश..
उत्तराखंड: उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 9 नवम्बर को पूरे प्रदेश में भव्य रजत जयंती उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र में प्रतिभाग करने के बाद सीधे एफआरआई पहुंचकर आयोजन स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंच, सुरक्षा व्यवस्था, दर्शक दीर्घा, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वागत तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य स्थापना दिवस का यह आयोजन पूरी गरिमा और भव्यता के साथ संपन्न हो। उन्होंने कहा कि यह दिन उत्तराखंड के गौरव, संघर्ष और उपलब्धियों का प्रतीक है। सीएम धामी ने कहा यह उत्सव उत्तराखंड की 25 वर्षों की विकास यात्रा, जनसंघर्षों और जनभावनाओं को समर्पित है। हमें इसे यादगार बनाना है, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इस गौरवशाली अवसर को याद रखें। एफआरआई में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। आयोजन स्थल पर बड़े स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी और राज्य की उपलब्धियों की झांकी प्रस्तुत की जाएगी। प्रदेशभर में सभी जिलों, विकासखंडों और नगर निकायों में भी रजत जयंती के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य के 25 वर्षों की विकास यात्रा, उपलब्धियों और भविष्य की रूपरेखा पर केंद्रित प्रदर्शनी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी।