पेपर लीक के बाद यूकेएसएसएससी सख्त, 16 नवंबर को होगी सहकारी निरीक्षक परीक्षा..
उत्तराखंड: पेपर लीक मामलों से सबक लेते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) अब अपनी आगामी परीक्षा में कोई चूक नहीं छोड़ना चाहता। आयोग ने सहकारी निरीक्षक और सहायक विकास अधिकारी (एवीओ) भर्ती परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा अब 16 नवंबर को आयोजित की जाएगी। आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने कहा कि 45 पदों के लिए यह परीक्षा पहले 5 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। अब आयोग ने तय किया है कि परीक्षा को नई तारीख पर सख्त सुरक्षा प्रबंधों के साथ संपन्न कराया जाएगा।
डॉ. बरनवाल का कहना हैं कि इस बार परीक्षा प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए आयोग ने फुलप्रूफ मास्टर प्लान तैयार किया है। इसमें पेपर लीक की किसी भी संभावना को खत्म करने के लिए तकनीकी निगरानी, विशेष टीमों की तैनाती और रीयल टाइम मॉनिटरिंग जैसे उपाय शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों का दोबारा निर्धारण किया जा रहा है ताकि पिछले अनुभवों से मिली कमियों को दूर किया जा सके। साथ ही सभी जिलों के अधिकारियों को सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग ने कहा कि परीक्षा की नई तिथि तय होने के बाद अब एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नज़र बनाए रखने की सलाह दी गई है। बता दे कि हाल ही में आयोग की कुछ परीक्षाओं में पेपर लीक प्रकरण सामने आने के बाद राज्य सरकार ने परीक्षा प्रणाली को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में आयोग ने इस परीक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू करने का निर्णय लिया है।
आयोग का कहना है कि अब सिर्फ सरकारी शिक्षण संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। इसमें विश्वविद्यालयों से लेकर सरकारी पॉलीटेक्निक संस्थान तक शामिल होंगे। यह फैसला आगामी सहकारी निरीक्षक और सहायक विकास अधिकारी (एवीओ) परीक्षा समेत सभी समूह-ग की भर्ती परीक्षाओं पर लागू होगा। आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र का निरीक्षण पुलिस और मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम करेगी। इससे परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या लापरवाही की संभावना को पूरी तरह समाप्त किया जा सकेगा। केंद्रों की सुरक्षा, कैमरा निगरानी, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और उम्मीदवारों की पहचान की जांच पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस बार परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों की बायोमीट्रिक हाजिरी और पूरी शारीरिक जांच (फ्रिस्किंग) केंद्र पर ही की जाएगी। आयोग ने कहा है कि कोई भी उम्मीदवार मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ केंद्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा। इसके लिए केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों को इस संबंध में सख्त दिशानिर्देश भेजे जा रहे हैं।
पुस्तकालय भर्ती की चयन सूची भेजी..
बता दे कि आयोग ने उप पुस्तकालयाध्यक्ष, पुस्तकालय सहायक, सूचना सहायक, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष और सूचीकार के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है। आयोग की ओर से सोमवार को चयन सूची संबंधित विभाग को सौंप दी गई, जिसके बाद अब विभागीय स्तर पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। इन पदों के लिए परीक्षा और मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। आयोग ने परिणाम तैयार कर चयन सूची विभाग को भेज दी है। अब विभाग चुने गए अभ्यर्थियों की नियुक्ति औपचारिकताएं पूरी करेगा। जल्द ही चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। आयोग ने आगामी परीक्षाओं को लेकर कई अहम बदलाव किए हैं।
अब परीक्षा केंद्रों के चयन से लेकर निगरानी तक हर स्तर पर सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले जिन केंद्रों में परीक्षा आयोजित की जाती थी, उन्हें अब बदल दिया जाएगा। आयोग अब केवल सरकारी शिक्षण संस्थानों को ही प्राथमिकता पर परीक्षा केंद्र के रूप में चुनेगा। इसमें विश्वविद्यालयों से लेकर सरकारी पॉलीटेक्निक और कॉलेज शामिल होंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम निगरानी करेगी। परीक्षा के दौरान बायोमीट्रिक हाजिरी, पूरी फ्रिस्किंग प्रक्रिया और सीसीटीवी निगरानी को अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण आयोग के विशेष दायित्व अधिकारियों और जिला प्रशासन की देखरेख में किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो।
