केदारनाथ यात्रा- हेली सेवा के अंतिम स्लॉट के लिए इस दिन खुलेगा पोर्टल..
13 से 21 अक्टूबर तक बुक होंगे केदारनाथ हेली टिकट..
उत्तराखंड: केदारनाथ धाम यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। बाबा केदार के दर्शन के लिए अब सीमित समय बचा है। इस बीच तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी खबर यह है कि हेली सेवा की अंतिम स्लॉट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी का पोर्टल 8 अक्टूबर को खुलेगा। आईआरसीटीसी के अनुसार तीर्थयात्री 13 से 21 अक्टूबर के बीच की यात्रा के लिए अपने हेली टिकट ऑनलाइन बुक करा सकेंगे। इस अवधि के बाद हेली सेवा बंद कर दी जाएगी, क्योंकि बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर को भैया दूज के अवसर पर शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं। वर्तमान में 12 अक्टूबर तक की यात्रा के सभी हेली टिकट पूरी तरह बुक हो चुके हैं।
श्रद्धालुओं में यात्रा के प्रति उत्साह लगातार बना हुआ है, और अंतिम चरण में भी केदारनाथ जाने वालों की संख्या में कमी नहीं दिख रही है। हेली सेवा का संचालन राज्य सरकार के नियंत्रण में विभिन्न अधिकृत कंपनियों के माध्यम से किया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि अंतिम स्लॉट की बुकिंग में भी भारी मांग रहने की संभावना है, इसलिए यात्रियों को समय पर पोर्टल पर जाकर टिकट बुक करने की सलाह दी गई है। इस वर्ष चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। अब यात्रा के समापन चरण में मौसम के साथ सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे केवल आईआरसीटीसी के आधिकारिक पोर्टल से ही टिकट बुक करें और किसी भी निजी वेबसाइट या एजेंट से बुकिंग न कराएं। हेली सेवा बंद होने के बाद धाम के लिए केवल पैदल या खच्चर-घोड़े के माध्यम से यात्रा की जा सकेगी।
गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से छह एविएशन कंपनियों के माध्यम से केदारनाथ के लिए हेली सेवा संचालित की जा रही है। हर दिन हजारों तीर्थयात्री हवाई मार्ग से धाम पहुंच रहे हैं। आईआरसीटीसी ने अब अंतिम स्लॉट की बुकिंग तिथि जारी कर दी है। अंतिम चरण के तहत 8 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से वेबसाइट बुकिंग के लिए खुलेगी, जिसमें यात्री 13 से 21 अक्टूबर तक की यात्रा के लिए अपने हेली टिकट बुक करा सकेंगे। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) के सीईओ आशीष चौहान ने कहा कि वर्तमान में केदारनाथ हेली सेवा सुचारु रूप से संचालित हो रही है, और अंतिम स्लॉट की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी ने आधिकारिक रूप से तिथि घोषित कर दी है।
उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे केवल आईआरसीटीसी की अधिकृत वेबसाइट से ही टिकट बुक करें और किसी भी निजी एजेंट या फर्जी पोर्टल से सावधान रहें। आईआरसीटीसी के अनुसार 9 अक्टूबर को वेबसाइट बुकिंग के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी, ताकि तकनीकी तैयारी और स्लॉट अपडेट पूरे किए जा सकें। इसके बाद यात्रियों को 8 अक्टूबर की दोपहर से अंतिम चरण की बुकिंग का अवसर मिलेगा। इसी दौरान हेमकुंड साहिब के कपाट भी 10 अक्टूबर को बंद हो रहे हैं, जिससे तीर्थयात्रा सीजन अब अपने समापन की ओर बढ़ गया है। बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर को भैया दूज के दिन बंद होंगे, जिसके बाद हेली सेवा संचालन भी समाप्त कर दिया जाएगा।प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम को देखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं और निर्धारित तिथियों के अनुसार समय पर केदारनाथ पहुंचें।
