केदारनाथ-हेमकुंड साहिब हेली सेवा टिकट बुकिंग के लिए आज से खुलेगा पोर्टल..
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के दूसरे चरण में श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। केदारनाथ और हेमकुंड साहिब की हेली सेवा 15 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इसके लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया आज (12 सितंबर) शुक्रवार से दोपहर 12 बजे से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। श्रद्धालु इस पहले चरण में 15 से 22 सितंबर तक की यात्रा के लिए टिकट बुक करा सकेंगे। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य तिथियों के स्लॉट भी खोले जाएंगे। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के सीईओ आशीष चौहान ने कहा कि हेली सेवा शुरू करने से पहले डीजीसीए की टीम उत्तराखंड आएगी और सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेगी। सुरक्षा मानकों के अनुरूप अनुमति मिलने के बाद हेली सेवा को हरी झंडी दी जाएगी। सरकार और यूकाडा का कहना है कि इस बार हेली सेवा को और अधिक पारदर्शी और सुव्यवस्थित तरीके से संचालित किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सहज यात्रा अनुभव मिल सके।
यूकाडा (उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण) के सीईओ आशीष चौहान ने कहा कि इस बार टिकट बुकिंग में किराये की नई दरें लागू की जाएंगी। आईआरसीटीसी ने भी अपनी वेबसाइट पर न केवल बुकिंग की जानकारी दी है, बल्कि नई दरें अपलोड कर श्रद्धालुओं को अवगत करा दिया है। हेली सेवा शुरू होने से पहले डीजीसीए की टीम उत्तराखंड आएगी और सुरक्षा मानकों का निरीक्षण करेगी। सभी व्यवस्थाओं को जांचने और सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद ही केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवा का संचालन शुरू किया जाएगा। श्रद्धालुओं को उम्मीद है कि नई व्यवस्था से बुकिंग प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होगी और यात्रा अनुभव पहले से बेहतर मिलेगा।
