उत्तराखंड

उत्तराखंड में होगी 300 सरकारी डॉक्टरों की भर्ती, स्वास्थ्य मंत्री ने किया बड़ा ऐलान..

उत्तराखंड में होगी 300 सरकारी डॉक्टरों की भर्ती, स्वास्थ्य मंत्री ने किया बड़ा ऐलान..

 

 

उत्तराखंड: डॉक्टर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए उत्तराखंड से अच्छी खबर आई है। राज्य सरकार जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में 300 से अधिक डॉक्टरों की भर्ती करने जा रही है। इसकी घोषणा राज्य के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने की है। मंत्री रावत का कहना हैं कि विभाग ने 56 ऐसे डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है, जो लंबे समय से अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे थे। ऐसे में खाली हुए पदों के साथ अन्य रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने के लिए यह भर्ती बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश के अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। नई भर्ती से न सिर्फ मरीजों को इलाज में सुविधा मिलेगी बल्कि ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी भी दूर होगी। सरकार का कहना है कि चयन प्रक्रिया पारदर्शी होगी और मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। मंत्री ने युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाने के लिए अभी से अपनी तैयारी तेज कर दें।

उत्तराखंड सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार कदम उठा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश में 300 से अधिक डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भर्ती की पूरी प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी की जाए। मंत्री ने कहा कि इससे पहले स्वास्थ्य विभाग में 220 मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति की जा चुकी है, जिन्हें दूरदराज के स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात किया गया है। इसके बावजूद प्रदेश में अभी भी 300 से अधिक पद रिक्त हैं। इन खाली पदों को भरने के लिए सरकार ने उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (UKMSSB) को अनुरोध भेजने की तैयारी कर ली है। सरकार की योजना है कि इन नियुक्तियों से ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति में सुधार हो सके। नई भर्ती के जरिए मरीजों को बेहतर और समय पर इलाज मिलेगा, साथ ही स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती भी मिलेगी। सूत्रों के मुताबिक, इस भर्ती के लिए UKMSSB जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा। इसमें डॉक्टरों की वैकेंसी से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएगी। अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन में योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी सभी डिटेल्स मिलेंगी।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top