देहरादून के इस स्कूल में लगी भीषण आग, बच्चों की जान पर बनी आफत..
उत्तराखंड: राजधानी देहरादून के इंदिरा नगर (वसंत विहार) स्थित गौतम इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। स्कूल के स्टोर रूम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के समय बच्चे कक्षाओं में मौजूद थे, लेकिन सतर्कता दिखाते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार, आग लगने की घटना दोपहर बाद की है। जैसे ही धुआं और लपटें स्टोर रूम से उठती दिखाई दीं, स्कूल स्टाफ में हड़कंप मच गया। तुरंत सभी बच्चों को कक्षाओं से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ ही मिनटों में धुएं का गुबार पूरे भवन में फैल गया था। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंच गया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए तेजी से ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि आग स्कूल के स्टोर रूम से शुरू हुई, जहां पुराने सामान और कागजात रखे गए थे। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सभी बच्चों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। यदि थोड़ी भी देरी होती तो स्थिति भयावह हो सकती थी। स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर बच्चों को सुरक्षित निकालने में सहयोग किया।
