उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा- गौरीकुंड हाईवे में वाहन पर गिरा बोल्डर, दो की मौत, कई घायल..

रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा- गौरीकुंड हाईवे में वाहन पर गिरा बोल्डर, दो की मौत, कई घायल..

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने पहाड़ों पर तबाही मचा रही है। जगह-जगह भूस्खलन और बोल्डर गिरने से सड़कें बाधित हो रही हैं और लोगों की जान पर भी संकट मंडरा रहा है। सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर मुनकटिया में हुआ। जहां एक यात्री वाहन भारी बोल्डर की चपेट में आ गया। सोनप्रयाग से गौरीकुंड की ओर जा रहा वाहन जैसे ही मुनकटिया भूस्खलन ज़ोन में पहुंचा, अचानक पहाड़ से एक बड़ा पत्थर गिरकर सीधे वाहन के ऊपर आ गिरा। हादसा इतना भीषण था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इनमें से दो घायलों को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया है। वाहन में कुल 11 सवारियां मौजूद थीं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया की जा रही है। प्रशासन ने यात्रियों और तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे खराब मौसम में यात्रा करने से बचें और केवल मौसम विभाग तथा जिला प्रशासन की एडवाइजरी के अनुसार ही सफर करें। बता दे कि इन दिनों पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। विशेषकर पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन, नदियों में जलस्तर बढ़ने और सड़कों के अवरुद्ध होने जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे चारधाम यात्रा पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

 

घायलों के नाम..
नवीन सिंह रावत, पुत्र जयेंद्र सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 35 वर्ष (रेफर)

ममता, पत्नी चैन सिंह पवार, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 29 वर्ष (रेफर)

प्रतिभा, पुत्री गिरवर सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 25 वर्ष

मृतकों के नाम..
रीता, पत्नी उदय सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 30 वर्ष

चंद्र सिंह, पुत्र कलम सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 50 वर्ष

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top