उत्तराखंड

उत्तराखंड में सफाई कर्मचारियों को बड़ी सौगात, 859 पदों पर होगी नई भर्ती..

उत्तराखंड में सफाई कर्मचारियों को बड़ी सौगात, 859 पदों पर होगी नई भर्ती..

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड में मृत संवर्ग के अंतर्गत कार्यरत 859 सफाई कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद अब रिक्त पदों पर नई भर्ती का रास्ता खुल गया है। इसके साथ ही, इन पदों पर कार्यरत कर्मचारियों के स्वजन को मृतक आश्रित कोटे के तहत नौकरी का लाभ भी मिलेगा। सफाई कर्मचारियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से इस संबंध में मांग की थी। सीएम धामी के निर्देश पर शासनादेश जारी कर दिया गया है। इसके बाद अब नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो सकेगी, जिससे सफाई व्यवस्था और मजबूत होने की उम्मीद है।

 

उत्तराखंड में सफाई कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई है। कुछ वर्ष पूर्व 859 सफाई कर्मचारियों को नियमित किया गया था, लेकिन उस समय उनकी भर्ती मृत संवर्ग के अंतर्गत कर दी गई थी। इसी कारण से कर्मचारी लगातार इस संवर्ग को समाप्त कर सामान्य कर्मचारियों की तरह सेवा लाभ देने की मांग कर रहे थे। सीएम धामी ने सफाई कर्मचारियों की इस मांग को स्वीकार करते हुए बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब मृत संवर्ग समाप्त कर दिया गया है और मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने के लिए शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री आवास पर सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भगवत प्रसाद मकवाना ने सीएम धामी से मुलाकात कर इस निर्णय के लिए आभार जताया।

सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इससे पहले भी सफाई कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी की थी। वहीं, कांग्रेस शासनकाल में बंद किया गया एक लाख का बीमा कवर धामी सरकार ने बढ़ाकर पाँच लाख कर दिया, जिससे कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली। मकवाना ने सीएम से मुलाकात के दौरान सफाई कर्मचारियों के हित में कई और मांगें भी रखीं। इनमें नाला गैंग के रात्रिकालीन सफाई कर्मचारियों का नियमितीकरण, नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू करना और कर्मचारियों के कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था करना शामिल है।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top