राजधानी देहरादून में अवैध निर्माण पर MDDA की बड़ी कार्रवाई, बनाई तीन चरणों की कार्ययोजना..
उत्तराखंड: राजधानी देहरादून में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर अब देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण (MDDA) ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है। प्राधिकरण ने इसके लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं और तीन चरणों में सख्त कार्रवाई की कार्ययोजना तैयार की है। MDDA उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि हाल ही में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि सबसे पहले सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसके बाद उन भवनों पर शिकंजा कसा जाएगा जिनका नक्शा स्वीकृत नहीं है। तीसरे चरण में ऐसे भवन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई होगी, जिनका नक्शा तो पास कराया गया था, लेकिन निर्माण कार्य में मानकों और नियमों का पालन नहीं किया गया। अधिकारियों के अनुसार, अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर अवैध निर्माण या अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि विभाग ने प्राथमिकता तय करते हुए श्रेणी एक और दो के मामलों में कार्यवाही शुरू कर दी है। यानी सबसे पहले सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों और बिना नक्शा स्वीकृत कराए निर्माण करने वालों के खिलाफ कदम उठाए जा रहे हैं।
