उत्तराखंड

उत्तरकाशी आपदा- 112 लोगों को चिनूक और एमआई-17 हेलिकॉप्टर से लाए गए देहरादून..

उत्तरकाशी आपदा- 112 लोगों को चिनूक और एमआई-17 हेलिकॉप्टर से लाए गए देहरादून..

 

 

उत्तराखंड: उत्तरकाशी आपदा में फंसे 112 लोगों को गुरुवार को सुरक्षित रेस्क्यू कर चिनूक और एमआई-17 हेलिकॉप्टर से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचाया गया। एयरपोर्ट पर सभी का मेडिकल चेकअप किया गया और फिर ट्रेन व बसों से उन्हें उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया। गुरुवार सुबह मौसम साफ होने के बाद वायु सेना का चिनूक हेलिकॉप्टर राहत कार्यों में उतारा गया। चिनूक ने देहरादून एयरपोर्ट से उत्तरकाशी के लिए कुल चार उड़ानें भरीं। पहली उड़ान में 29 लोग, दूसरी में 10, जबकि तीसरी और चौथी उड़ान में 31-31 लोगों को एयरपोर्ट पर लाया गया। इस तरह केवल चिनूक के जरिए 101 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं, एमआई-17 हेलिकॉप्टर की मदद से भी 11 लोगों को सुरक्षित पहुंचाया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए राहत अभियान लगातार जारी है। सेना, वायु सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें आपसी समन्वय के साथ काम कर रही हैं। एयरलिफ्ट किए गए लोगों ने राहत और रेस्क्यू में जुटी टीमों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खराब मौसम और कठिन हालात के बावजूद जिस तरह से उन्हें सुरक्षित निकाला गया, वह सराहनीय है। रेस्क्यू टीमों का कहना है कि शेष बचे लोगों को भी जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया जाएगा और प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक मदद लगातार पहुंचाई जा रही है।

इन लोगों में उत्तरकाशी घूमने या दर्शनों के लिए आए श्रद्धालु और स्थानीय श्रमिक शामिल थे। एयरपोर्ट पहुंचने पर सभी का मेडिकल परीक्षण किया गया और फिर बसों के जरिए उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। एयरपोर्ट पर सुबह से ही प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और अन्य एजेंसियों के कर्मी राहत कार्यों में जुटे रहे। मौके पर एक दर्जन से अधिक बसें, एंबुलेंस और रेस्क्यू उपकरण पहले से तैनात थे। चिनूक हेलिकॉप्टर ने एयरपोर्ट से राहत सामग्री, मशीनें, जनरेटर और अन्य जरूरी सामान लेकर उत्तरकाशी के लिए उड़ान भरी और वापसी में आपदा में फंसे लोगों को सुरक्षित लेकर आया। अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद रेस्क्यू अभियान तेज रफ्तार से जारी है और जल्द ही सभी प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया जाएगा। इस ऑपरेशन में सेना, वायु सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और उत्तराखंड परिवहन विभाग का संयुक्त प्रयास रहा, जिसने मुश्किल हालात में भी राहत और बचाव कार्यों को अंजाम दिया।

रेस्क्यू कर लाए गए लोगों को एयरपोर्ट से सीधे संबंधित रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों तक छोड़ा गया। वहां से सभी अपने-अपने घरों के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर पहुंचे लोगों के चेहरों पर आपदा से बचकर लौटने की खुशी साफ झलक रही थी। कोतवाल डोईवाला केके लुंठी ने कहा कि कुल 112 लोगों को सुरक्षित लाया गया, जिनमें उत्तरकाशी घूमने आए श्रद्धालु और स्थानीय श्रमिक दोनों शामिल थे। इस दौरान एयरपोर्ट पर प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और सेना के जवान लगातार सहायता में लगे रहे। बाकी लोगों को भी जल्द सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए रेस्क्यू अभियान तेज गति से जारी है।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top