संस्कृत शिक्षा में नवाचारों की सराहना, राज्यपाल ने दिए नई पहल के निर्देश..
उत्तराखंड: सचिव, कार्यक्रम क्रियान्वयन, संस्कृत शिक्षा एवं जनगणना श्री दीपक कुमार ने राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को बीते सप्ताह कर्नाटक प्रवास के दौरान किए गए शैक्षिक व सांस्कृतिक स्थलों के भ्रमण की विस्तृत जानकारी दी। सचिव दीपक कुमार ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक के शिवमोगा जिले के मत्तूर ग्राम, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय (श्रींगेरी परिसर), बेंगलुरु स्थित गुरुकुलम विद्यालय और संस्कृत भारती के अक्षरम केंद्र का भ्रमण किया। उन्होंने इन स्थलों पर संस्कृत शिक्षा, पारंपरिक पद्धतियों और नवाचार के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने सचिव के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शैक्षिक अध्ययन और अनुभव राज्य में संस्कृत भाषा एवं संस्कृति को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होंगे।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने सचिव, कार्यक्रम क्रियान्वयन, संस्कृत शिक्षा एवं जनगणना श्री दीपक कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचार अत्यंत प्रशंसनीय हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा के उत्थान एवं प्रचार-प्रसार के लिए कार्य और तेज गति से आगे बढ़ाया जाना चाहिए। राज्यपाल ने आगामी सप्ताह आयोजित होने वाले संस्कृत ग्राम कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं भी दीं। साथ ही विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘मेरी योजना, केंद्र सरकार’ की प्रशंसा की और इसके द्वितीय संस्करण पर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने यह सुझाव भी दिया कि राज्य में संचालित केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से जोड़कर विश्लेषण और शोध कार्य किया जाना चाहिए, जिससे योजनाओं की प्रभावशीलता को और गहराई से समझा जा सके।
