समूह-ग की 10 भर्तियों का नया परीक्षा कैलेंडर जारी, तीन अगस्त से शुरू होंगी परीक्षाएं..
उत्तराखंड: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह-ग की 10 भर्तियों के लिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 3 अगस्त से लेकर 10 नवंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी। आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने पूर्व में जारी परीक्षा कैलेंडर में संशोधन करते हुए यह नई तिथियां घोषित की हैं। इस दौरान विज्ञापन संख्या 68/यूकेएसएसएससी/2024 के अंतर्गत आने वाले फार्मासिस्ट पदों की परीक्षा तिथि को हाईकोर्ट के आदेशों तक स्थगित रखा गया है। यह स्पष्ट किया गया है कि जब तक न्यायालय से आगे कोई निर्देश प्राप्त नहीं होते, इस पद की परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की जा सकती। आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें और परीक्षा तिथि से पहले प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर लें।
