उत्तराखंड

उत्तराखंड के निजी स्कूलों में भी शुरू होगा आयरन-फोलिक एसिड वितरण..

उत्तराखंड के निजी स्कूलों में भी शुरू होगा आयरन-फोलिक एसिड वितरण..

17 लाख बच्चों को मिलेगा लाभ..

 

 

 

उत्तराखंड: राज्य सरकार ने अब ‘एनीमिया मुक्त भारत’ कार्यक्रम के तहत सभी निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को आयरन-फोलिक एसिड की गोलियां देने का फैसला किया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है। इस योजना को केंद्र सरकार ने भी मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि पहले ये गोलियां सिर्फ सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को ही दी जा रही थीं। लेकिन अब निजी स्कूलों के करीब 50 फीसदी बच्चों को भी इसका लाभ मिलेगा। पिछले साल इसे हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था। जो सफल रहा। अब इसे पूरे प्रदेश के निजी स्कूलों में लागू करने की तैयारी चल रही है। इससे 17 लाख बच्चों को फायदा होगा और एनीमिया की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति भदौरिया का कहना हैं कि इसके लिए सभी जिलों में काम शुरू हो गया है। स्कूलों में बच्चों को आयरन-फोलिक की गोलियां सही तरीके से देने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही शिक्षकों को इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को आईएफए की गुलाबी व नीली गोलियां तथा कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को नीली गोलियां वितरित करने के लिए एमओआईसी को निर्देश दिए गए हैं।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top