उत्तराखंड

27 फरवरी को हर्षिल और मुखबा आएंगे पीएम मोदी, तैयारियां तेज..

27 फरवरी को हर्षिल और मुखबा आएंगे पीएम मोदी, तैयारियां तेज..

 

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में शीतकालीन यात्रा का संदेश देने 27 फरवरी को मुखबा आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी खुद मुखबा जाकर तैयारियों का जायजा लेंगी। बुधवार को सचिवालय में उन्होंने पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने तैयारियों से जुड़े विभागों और अधिकारियों को तय समय में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव का कहना हैं कि प्रधानमंत्री का यह दौरा उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने का एक बहुमूल्य अवसर है। इसलिए इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में राज्य में शीतकालीन पर्यटन की संभावनाओं और क्षमताओं को उजागर करने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। हर्षिल-मुखवा में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों के दौरान प्रोटोकॉल और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित की जानी चाहिए।

मुख्य सचिव ने हर्षिल में पीएम मुखबा मंदिर में दर्शन-पूजन सहित जनसभा के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उनका कहना हैं कि पार्किंग और परिवहन की प्रभावी व्यवस्था की जाए। उन्होंने सचिव पर्यटन को हर्षिल में उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन स्थलों और स्थानीय उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव विनोद कुमार सुमन ने प्रस्तावित कार्यक्रमों और अपेक्षित व्यवस्थाओं का प्रस्तुतीकरण दिया।

पीएम के दौरे में स्थानीय उत्पादों को दें वरियता

पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर अधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुखबा में स्थलीय निरीक्षण के दौरान सीडीओ एसएल सेमवाल ने अधिकारियों को स्थानीय उत्पादों और परंपरा से जुड़ी प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही जाड़ समुदाय के लोगों से पीएम के स्वागत को लेकर चर्चा की गई। सीडीओ एसएल सेमवाल का कहना हैं कि हर्षिल, मुखबा और बगोरी में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर इन तीनों गांवों में सड़क और पैदल मार्ग पर इंटरलॉकिंग टाइल्स, मुखबा में व्यू प्वाइंट और हेलीपैड को सड़क से जोड़ने के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है।

साथ ही उन्होंने पर्यटन अधिकारी, रीप और उद्यान विभाग को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित स्टॉल और प्रदर्शनी में स्थानीय उत्पाद, परंपरा आदि से जुड़ी चीजों को प्रमुखता दें। उन्होंने कहा कि इसके लिए योजना बनाकर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि समय रहते सभी तैयारियां पूरी की जा सकें। साथ ही उन्होंने पैदल रास्तों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यू प्वाइंट को भी पहाड़ी शैली में तैयार करने को कहा। इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी कमल किशोर जोशी, उद्योग महाप्रबंधक शैली डबराल, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top