उत्तराखंड

सीएम धामी ने किया तीन दिवसीय कांडा महोत्सव का शुभारंभ..

सीएम धामी ने किया तीन दिवसीय कांडा महोत्सव का शुभारंभ..

 

 

उत्तराखंड: बागेश्वर में कांडा महोत्सव का आगाज हो गया है। सीएम धामी ने कांडा महोत्सव का शुभारंभ किया। कांडा महोत्सव का शुभारंभ करते हुए सीएम धामी ने कहा कि मेले हमारे जीवन में बहुत विशेष स्थान रखते हैं। मेले हमारी लोक संस्कृति हमारी मूल पहचान है। उत्तराखंड की संस्कृति, यहां का पहनावा व खान-पान पर हम सबको गर्व होना चाहिए। इनके माध्यम से ही समृद्ध परम्पराएं को संजोने में सहायता मिलती है। ये महोत्सव हमारी समृद्ध संस्कृति से आने वाली पीढ़ी को भी अद्वितीय योगदान देते हैं। इस संस्कृति को बचाए रखना होगा तथा भावी पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य करना होगा।

 

सीएम का कहना हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित किया जा रहा है। वहीं वोकल फॉर लोकल, मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया जैसे पहलुओं के माध्यम से हमारे स्थानीय उद्योगों और स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है। इस दिशा में हमारी सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत भी की है। जिसमें स्थानीय उत्पादों को राज्य में ही नहीं अपितु राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल रही है।

CM ने किया 84.79 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास..
सीएम धामी ने बागेश्वर जिले के लिए 8299.64 लाख की 11 योजनाओं का शिलान्यास और 180.25 लाख की एक योजना का लोकार्पण किया। विधानसभा बागेश्वर अंतर्गत रूनीखेत-गांधीग्राम-अमतौड़ा मोटर मार्ग में डामकरीकरण कार्य 192.30 लाख एवं अकुणाई-अणा-लोहारचौरा मार्ग का सुधारीकरण कार्य 442.08 लाख और विधानसभा कपकोट अंतर्गत कांडा-सानिउडियार – रावतसेरा मोटरमार्ग में सुधारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य 2294.03 लाख, कफनी ग्लेशियर मार्ग पर सुंदरढुंगा ग्लेशियर से कफनी ग्लेशियर की ओर क्षतिग्रस्त मार्ग का नव निर्माण 96.98 लाख, बागेश्वर कपकोट तेजम मोटर मार्ग व असों बैड़ा पाखड़ दोफाड़ मार्ग में सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य 94.73 लाख से किया जाएगा। चीराबगड़ से पोथिंग मोटर मार्ग कार्य 768.46 लाख, भ्यूं गुलेर मोटर मार्ग 661.62 लाख, भ्यूं गड़ेरा मोटर मार्ग 927.89 लाख, खंडलेख भनार मोटर मार्ग 542.66 लाख, कपकोट पिंडारी रिखाड़ी- वाछम मोटर मार्ग 1591.29 लाख व कमेड़ी देवी स्यांकोट मोटर मार्ग 687.60 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम ने विधानसभा कपकोट अंतर्गत दूणी सुकंडा मोटर मार्ग में सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य 180.25 लाख योजना का लोकापर्ण किया।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top