UKPCS में चयनित अभ्यर्थियों ने की सीएम धामी से मुलाकात..
उत्तराखंड: प्रांतीय सिविल सेवा- 2021 (UKPCS) में चयनित अभ्यर्थियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलकत कर उत्तराखंड में लागू किए सख्त नकल विरोशी कानून की सरहाना की हैं। अभ्यर्थियों के अनुसार इस कानून ने परीक्षाओं को कैलेंडर के अनुसार तेजी से निष्पक्षता से आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि सीएम धामी के नेतृत्व में योग्य अभ्यर्थियों का चयन सुनिश्चित हुआ है। कहा कि सीएम द्वारा महिला आरक्षण को उचित नीति का भी सकरात्मक असर देखा गया है। इसके चलते सिविल सेवा में महिलाओं भागीदारी बढ़ी है।
अभ्यर्थियों ने कहा कि परीक्षा कैलेंडर अब समय पर जारी हो रहा है। इसके साथ ही सभी परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ संपादित की जा रही हैं। सीएम धामी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उनसे प्रदेश हित में पूरी निष्ठा और कुशलता के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की। सीएम धामी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी चयनित अभ्यर्थी अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे।
