देश/ विदेश

मोदी कैबिनेट का निर्णय, देश में बनेंगी 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी..

मोदी कैबिनेट का निर्णय, देश में बनेंगी 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी..

 

 

 

देश-विदेश: पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार के हुई कैबिनेट बैठक में राष्ट्रीय औघोगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी तैयार करने की मंजूरी दी गई थी। इस प्रोजेक्ट में यूपी के आगरा और प्रयागराज के साथ ही बिहार के गया जिले को शामिल किया गया है। सरकार इस महत्तवकांक्षी प्रोजेक्ट के जरिए 28,602 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। सरकार की ओर से कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट से 10 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसले के बारे में बताया कि घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 9 राज्यों में 12 नए इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के जरिए 1.52 लाख करोड़ रुपये की निवेश संभावनाएं पैदा होंगी।

इन शहरों को मिलेगा फायदा..

सरकार के इस फैसले के 9 राज्यों में फैले और और 6 प्रमुख गलियारों के साथ रणनीतिक रूप से नियोजित इस प्रोजेक्ट को देश की विनिर्माण क्षमताओं और आर्थिक विकास को बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। ये औघोगिक क्षेत्र उत्तराखंड के खुरपिया, पंजाब के राजपुरा-पटियाला, महाराष्ट्र के दिघी, केरल के पलक्कड़, उत्तर प्रदेश के आगरा और प्रयागराज, बिहार के गया, तेलंगाना के जहीराबाद, आंध्र प्रदेश के ओरवाकल और कोप्पर्थी और राजस्थान के जोधपुर-पाली में स्थित होंगे।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top