उत्तराखंड

सोनप्रयाग व गौरीकुंड के बीच वाहनों के लिए खुली सड़क..

सोनप्रयाग व गौरीकुंड के बीच वाहनों के लिए खुली सड़क..

केदारनाथ में पैदल मार्ग को ठीक करने में जुटे 250 मजदूर..

 

 

 

 

उत्तराखंड: केदारघाटी में आपदा के कारण क्षतिग्रस्त सड़क एवं पैदल मार्ग पर निर्माण तेजी से किए जा रहे है। केदारनाथ पैदल मार्ग को ठीक करने में जहां ढाई सौ मजदूर जुटे है। वहीं सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच ध्वस्त डेढ मीटर को नई कटिंग कर वाहनों के लिए खोल दिया गया है। ताकि दूसरे चरण की यात्रा सुरक्षित ढंग से शुरू हो सके। आपको बता दे कि 31 जुलाई को केदारघाटी में आपदा के चलते ध्वस्त सड़क एवं केदारनाथ पैदल मार्ग को खोलने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में संबंधित विभाग त्वरित गति से कार्य कर रहे है। जिसमें संबंधित विभागों की ओर से क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग एवं सड़क को खोलने का कार्य तत्परता से किया जा रहा है। एनएच के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह का कहना हैं कि सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच में डेढ सौ मीटर जो सड़क पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी। पोकलैंड मशीन की ओर से निरंतर कार्य करने के बाद सोमवार को सड़क की कटिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही हेतु खोला गया है।

डीडीएमए के अधिशासी अभियंता विनय झिंक्वाण का कहना हैं कि यात्रा मार्ग को ठीक करने के लिए सभी क्षतिग्रस्त स्थानों पर श्रमिकों को तैनात किया गया है। पूरे पैदल मार्ग में 260 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। बता दे कि बड़ी लिनचोली के गदेरे के पास जो मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। उसमें कार्य करते हुए लोगों की आवाजाही के लिए पैदल मार्ग खोल दिया गया है। भारी बारिश के कारण जगह-जगह आए मलबे एवं बड़े-बड़े बोल्डरों को भी हटवाया जा रहा है। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग को खोलने के लिए त्वरित गति से कार्य किया जा रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top