निम ने पहाड़ी शैली में तैयार किये शिलापट
पीएम मोदी करेंगे योजनाओं का शिलान्यास
केदारनाथ। देश के प्रधानमंत्री बीस अक्टूबर यानी शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। वे यहां पर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करते हुए विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे। मोदी के दौरे को लेकर आलाधिकारी व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद किया जा रहा है।
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान को शिलान्यास के लिए शिलापट बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निम के कर्मचारी और मजदूर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पहाड़ी शैली से निर्मित शिलापट के दीदार कराने की तैयारी में जुटे हैं। निम की ओर से गढ़वाली पारम्परिक शैली से शिलापट को तैयार किया गया है। यह शिलापट देवदार की लकड़ी से तैयार की की गई है। निम ने पांच शिलापट तैयार किए हैं। जिसका शिलान्यास पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे।
निम के आर्किटेक केसी कुरियाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पहाड़ी संस्कृति से रूबरू कराने के लिए पारम्परिक शैली से शिलापट बनाई गई हैं। इन शिलापटों का कार्य एक दिन में किया गया है। निम की ओर से अन्य कार्यों में भी पहाड़ी शैली का प्रयोग किया जा रहा है। आपकों बता दें कि पीएम मोदी केदारनाथ में सरस्वती-मंदाकिनी की सुरक्षा दीवार, शंकरचार्या की समाधिस्थल का पुनर्निर्माण, तीर्थ पुरोहितों के 70 भवन एवं रास्तों के चौड़ीकरण का शिलान्यास करेंगे।
[10/19, 15:48] Mohit Dimri: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे पहाड़ी शैली से रूबरू
निम ने पहाड़ी शैली में तैयार किये शिलापट
पीएम मोदी करेंगे योजनाओं का शिलान्यास
केदारनाथ। देश के प्रधानमंत्री बीस अक्टूबर यानी शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। वे यहां पर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करते हुए विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे। मोदी के दौरे को लेकर आलाधिकारी व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद किया जा रहा है।
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान को शिलान्यास के लिए शिलापट बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निम के कर्मचारी और मजदूर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पहाड़ी शैली से निर्मित शिलापट के दीदार कराने की तैयारी में जुटे हैं। निम की ओर से गढ़वाली पारम्परिक शैली से शिलापट को तैयार किया गया है। यह शिलापट देवदार की लकड़ी से तैयार की की गई है। निम ने पांच शिलापट तैयार किए हैं। जिसका शिलान्यास पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे।
निम के आर्किटेक केसी कुरियाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पहाड़ी संस्कृति से रूबरू कराने के लिए पारम्परिक शैली से शिलापट बनाई गई हैं। इन शिलापटों का कार्य एक दिन में किया गया है। निम की ओर से अन्य कार्यों में भी पहाड़ी शैली का प्रयोग किया जा रहा है। आपकों बता दें कि पीएम मोदी केदारनाथ में सरस्वती-मंदाकिनी की सुरक्षा दीवार, शंकरचार्या की समाधिस्थल का पुनर्निर्माण, तीर्थ पुरोहितों के 70 भवन एवं रास्तों के चौड़ीकरण का शिलान्यास करेंगे।
