देहरादून। उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू पर एक व्यक्ति ने किडनी चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस से है शिकायत की है। व्यक्ति की शिकायत पर एसएसपी नैनीताल ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस के मुताबिक, भाजपा सरकार में महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू पर उनके नौकर नरेश चंद्र गंगवार ने झांसा देकर किडनी निकालने का आरोप लगाया है।
जसनपुर थाना शेरगढ़, जिला बरेली निवासी नरेश का आरोप है कि गिरधारी लाल की पहली पत्नी बैजयंतीमाला की दोनों किडनी खराब हो गई थीं। उन्हें इलाज के लिए श्रीलंका के एक बड़े अस्पताल ले जाया गया जहां उक्त व्यक्ति भी उनकी देखरेख के लिए साथ गया। आरोप है कि गिरधारी लाल साहू ने आर्थिक मदद का झांसा देकर उसकी एक किडनी निकलवाकर बैजयंतीमाला को लगवा दी।
इस मामले को लेकर महिला रेखा आर्या ने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए। वहीं उनके पति गिरधारी लाल साहू का कहना है कि नरेश उनकी पत्नी का रिश्तेदार है। और किडनी उसकी रजामंदी से लगाई गई है।
