उत्तराखंड

किडनी ट्रांसप्लांट प्रकरण मी पुलिस ने तीन और अभियुक्तों को किया गिरफ़्तार

देहरादून। लालतप्पड़ क्षेत्र में गंगोत्री चैरिटेबल अस्पताल में हुए किडनी ट्रांसप्लांट प्रकरण में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। अभी तक इस मामले में आठ लोगों की गिरफ़्तारी हो गई है।

मानव अंगों का प्रत्यारोपण अधिनियम 1994 में वांछित अभियुक्त जगदीश कुमार पुत्र कांजी भाई निवासी मकान नंबर 62 विनायक रेजीडेंसी, जिहाहु बुढिया रोड, पस्थन सूरत गुजरात और अभिषेक शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी राज मंडी, पहाड़ी बाजार कनखल हरिद्वार को पुलिस ने एयरपोर्ट तिराहा जॉलीग्रांट से गिरफ्तार किया। एक अन्य अभियुक्ता अनुपमा चौधरी पत्नी राजीव चौधरी निवासीनेचरविला थाना डोईवाला देहरादून को लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभी तक इस मामले में आठ अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।

1- जावेद खान पुत्र सरवर खान निवासी रूम नंबर A 603 ग्रीन पार्क सोसाइटी, CG स्कूल एस0वी0 रोड संताक्रूज, वेस्ट मुंबई, (गिरफ्तारी दिनांक 11/09/17)
2- डॉक्टर अमित कुमार पुत्र रामेश्वर उर्फ पुरुषोत्तम निवासी डी -5/29 DLF फेस वन गुड़गांव हरियाणा, (गिरफ्तारी के दिनांक 16/09/17)
3- सरला (नर्स) पत्नी आशुतोष सिंह निवासी श्री राम होटल घनसाली, जिला टिहरी गढ़वाल (गिरफ्तारी दिनांक 16/09/17)
4- जीवन कुमार रावत पुत्र रामेश्वर उर्फ पुरुषोत्तम निवासी E-12 C-102 SL टावर, MG रोड गुडगांव सेक्टर -29 हरियाणा, (गिरफ्तारी दिनांक 16/09/17)
5- प्रमोद उर्फ बिल्लू s/o इन्द्रपाल निवासी वाजिदपुर, बडोत, उत्तरप्रदेश (गिरफ्तार दिनाँक 16/09/17)
6- अभिषेक शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी राजमंडी, पहाड़ी बाजार कनखल, हरिद्वार ( गिरफ्तारी दिनांक 17/09/17)
7- जगदीश कुमार पुत्र कांजी भाई निवासी मकान नंबर 62 विनायक रेजीडेंसी, जिहाहु बुढिया रोड,पस्थन सूरत गुजरात, ( गिरफ्तारी की दिनाँक 17/09/17)
8- अनुपमा चौधरी पत्नी राजीव चौधरी निवासी पी-1 नेचर विला लालतप्पड़, थाना डोईवाला देहरादून, (गिरफ्तारी दिनांक 17/09/17)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top