पांच अप्रैल को सीनियर खिलाड़ियों की पहली लीग का उद्घाटन..
रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन पांच अप्रैल से सीनियर खिलाड़ियों की पहली जिला लीग स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में आयोजित करने जा रहा है। जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी एवं सचिव अरूण तिवारी ने बताया कि क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) के निर्देशानुसार यह लीग बीसीसीआई के मानकों के अनुसार आयोजित होगी। जनपद में क्लबों के पंजीकरण के बाद खिलाड़ियों के पंजीकरण कराये गये थे। जिसके बाद सीनियर बालक वर्ग की लीग आयोजित की जा रही है। पहली बार आयोजित इस लीग से जनपद की टीम का चयन किया जायेगा।
जो सीएयू द्वारा आयोजित अन्तर जनपदीय लीग में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। लीग मैच 35 ओवरों तथा सेमीफाइनल एवं फाइनल 40 ओवरों के कराये जायेंगे। पांच अप्रैल को लीग का उद्घाटन मैच केदांश क्रिकेट क्लब जखोली एवं मदमहेश्वर क्रिकेट क्लब ऊखीमठ के बीच खेला जायेगा। रूद्रप्रयाग विधायक भरत चैधरी जी इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। अति विशिष्ट अतिथि बीकेडीसी के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक खत्री तथा विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ाधिकारी महेशी आर्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता योगेन्द्र बाजपेई होंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नपं अध्यक्ष श्रीमती अरूणा बेंजवाल करेंगी।
