विकास योजनाओं से जुड़ी कार्यशालाएं ग्रामों में होंगी आयोजित..
रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली के गैंठाणा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिलाधिकारी मनुज गोयल ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और साथ ही भविष्य में भी इस तरह की कार्यशालाएं अन्य क्षेत्रों में आयोजित करने की बात कही। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कार्यशालाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित करने को कहा, ताकि दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों को इसका वास्तविक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं उन लोगों के मध्य आयोजित की जानी चाहिए, जो वास्तव में इनका लाभ लेना चाहते हैं।
इससे वे योजनाओं का लाभ लेते हुए अपने अनुभव व सुझाव भी देंगे। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा व बाल विकास विभाग को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अधिकाधिक बच्चों व किशोर-किशोरियों को कार्यक्रम से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कार्यशाला में स्वास्थ्य व बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय बाल एवं किशोर से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर जनपद अंतर्गत आंगनबाड़ी व स्कूल के शून्य से अठारह वर्ष तक के सभी पंजीकृत बच्चों का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त किशोरावस्था में आने वाली विभिन्न समस्याओं पर परामर्श की सुविधा दी जा रही है। इस अवसर पर सीएमओ डॉ बी पी शुक्ला, डीडीओ मनविंदर कौर, सीईओ सीएन काला, डॉ आशुतोष, सीडीपीओ हिमांशु बड़ोला, डीपीओ हिमांशु नौडियाल, सहित आशा, आंगनबाड़ी कार्यत्रियां, स्वयं सेवी संस्था व स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
