उत्तराखंड

उत्तराखंड में पर्यटकों के लिए नई पहल, उत्तराखंड में तैयार हो रहे 500 नेचर गाइड..

उत्तराखंड में पर्यटकों के लिए नई पहल, उत्तराखंड में तैयार हो रहे 500 नेचर गाइड..

 

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को अब खूबसूरत वादियों और अनछुए प्राकृतिक स्थलों की गहराई से जानकारी मिलेगी। पर्यटन विभाग प्रदेश में 500 नेचर गाइड तैयार करने जा रहा है, जो न केवल पर्यटकों का मार्गदर्शन करेंगे बल्कि राज्य की समृद्ध जैव विविधता और प्राकृतिक धरोहर से भी उन्हें परिचित कराएंगे। पर्यटन विभाग के अनुसार नेचर गाइड बनने के इच्छुक युवाओं को 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद केंद्र सरकार के अधीन पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान करेगी। इस पहल का उद्देश्य पर्यटन क्षेत्र में स्थानीय युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर उपलब्ध कराना और पर्यटकों के अनुभव को और बेहतर बनाना है।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल ने संयुक्त रूप से अल्मोड़ा जिले के बिन्सर से नेचर गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है। यहां प्रशिक्षणार्थियों को प्रकृति संरक्षण, पक्षी अवलोकन और जैव विविधता के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। पर्यटन विभाग का लक्ष्य है कि इस साल राज्य के सभी जिलों में कुल 500 नेचर गाइड तैयार किए जाएं। ये गाइड न केवल पर्यटकों को पर्यटन स्थलों की प्राकृतिक खूबसूरती और इतिहास से परिचित कराएंगे, बल्कि सुरक्षित और टिकाऊ पर्यटन को भी बढ़ावा देंगे। इस पहल से स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे और वे प्रदेश की आर्थिक मजबूती में योगदान दे सकेंगे। साथ ही पर्यटकों को भी उत्तराखंड की अनूठी प्राकृतिक विरासत के संरक्षण का संदेश मिलेगा।

पर्यटन विभाग का मानना है कि राज्य में कई ऐसे स्थल हैं जो अब तक पर्यटकों की नजरों से दूर हैं। नेचर गाइड की नियुक्ति से ये स्थल भी पर्यटक मानचित्र पर आएंगे। इस पहल से जहां पर्यटन को नई दिशा मिलेगी, वहीं स्थानीय युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद ने कहा कि नेचर गाइड बनने के इच्छुक युवाओं को 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद पर्यटन एवं हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल की ओर से परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा पास करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जिससे उन्हें अधिकृत नेचर गाइड के रूप में मान्यता मिलेगी। पर्यटन विभाग की ओर से यह पूरा प्रशिक्षण निशुल्क दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के अवसर देना और पर्यटन को और अधिक आकर्षक बनाना है। विभाग का मानना है कि प्रमाणित नेचर गाइड पर्यटकों को सुरक्षित और समृद्ध अनुभव प्रदान करेंगे, जिससे उत्तराखंड का पर्यटन और अधिक सशक्त होगा। इस योजना से स्थानीय युवाओं को न केवल आजीविका का साधन मिलेगा बल्कि वे राज्य की प्राकृतिक धरोहर को संरक्षित रखने और उसके महत्व को पर्यटकों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top