उत्तराखंड

योग से शरीर के साथ मन मस्तिष्क भी रहता है स्वस्थ: शैलारानी..

योग से शरीर के साथ मन मस्तिष्क भी रहता है स्वस्थ: शैलारानी..

स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में जनपद स्तरीय द्वितीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन..

जिले के 12 से अधिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग..

 

 

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से जनपद स्तरीय द्वितीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के 12 से अधिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि के खेल परिसर में आयोजित हुई प्रतियोगिता का शुभारम्भ केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चैधरी एवं जिला प्रभारी कृपाल सिंह पंवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि योग से शरीर के साथ साथ मन मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। इसीलिए कहा गया कि योग करें और निरोगी रहें। रुद्रप्रयाग विधायक भरत चैधरी ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की प्राचीनतम पहचानों में से एक है। यही वह विज्ञान है, जिसके बलबूते पर भारत विश्वगुरु बनकर भी उभरा था। आज फिर प्रधानमंत्री मोदी ने योग को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर दिया है। योगासन करने से व्यक्ति में संघर्ष करने तथा स्वयं पर अंकुश लगाने जैसे गुणों का विकास होता है।

प्रतियोगिता के जिला प्रभारी कृपाल सिंह पंवार ने कहा कि योगासन ऐसी व्यायाम पद्धति है, जिसमें ना तो कुछ विशेष व्यय होता है और ना इतनी साधन-सामग्री की आवश्यकता होती है। यह शरीर को साधने का व्यायाम होता है। प्रतियोगिता के जिला संयोजक देवकी नन्दन बमोला ने बताया कि यह दूसरा अवसर पर है कि जनपद में योग की जिलास्तरीय प्रतियोगिता हो रही है। बालक एवं बालिका सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर तीन वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक एवं रिदमिक आदि क्रियायों में योगासन करना होगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।

प्रतियोगिता के सब जूनियर ट्रेडिशनल बालक एवं बालिका वर्ग में मयूर एवं अनाध्या प्रथम, दीक्षान्त एवं साक्षी द्वितीय, लक्की एवं पायल तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग ट्रेडिशनल बालक व बालिका वर्ग में अनीश एवं दिया ने प्रथम, विद्या ने द्वितीय, ललिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर ट्रेडिशनल बालक व बालिका वर्ग में माहित एवं अम्बिका ने प्रथम, मोहित रावत एवं तमन्ना ने द्वितीय, विपिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आर्टिस्टिक एवं रिदमिक के सब जूनियर बालक व बालिका वर्ग में लक्की एवं कृष्णा तथा अनाध्या एवं सावी ने प्रथम, स्तुति एवं काजल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

जूनियर आर्टिस्टिक एवं रिदमिक में दिया ने प्रथम, ललितिा ने द्वितीय आरती ने तृतीय स्थान प्राप्तकिया। सीनियर वर्ग आर्टिस्टिक एवं रिदमिक में रोहित एवं प्रीति ने प्रथम, मोहित सिंह एवं अम्बिका ने द्वितीय तथा माहित रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में आशीष बर्तवाल, देवकी नन्दन बमोला, मीना राणा, मयंक पंवार, ने निर्णायक तथा शिव दर्शन सिंह नेगी ने मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में जनवि, केवि, जैक्सवीन स्कूल, चिल्ड्रन एकेडमी, ओंकारानंद स्कूल, बड़ेथ, रांसी, तुलंगा, चोपड़ा, रूद्रप्रयाग, कुरझण, पीजी कालेज अगस्त्यमुनि आदि विद्यालयों ने भाग लिया।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के सहसंयोजक लक्ष्मी शाह, लखपत राणा, महिला प्रभारी गुड्डी भण्डारी, मीना राणा, दास सेवा मण्डल के चन्द्र सिंह नेगी, सुशीला मेवाड़, स्वामी शिवांग गिरी, भूपेन्द्र भण्डारी, सत्येश्वरी रौथाण, पूरण चौधरी , जितेन्द्र रावत, नागदेई, विनय जगवाण, आरजू गुसाईं आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top