उत्तराखंड

उद्यमिता प्रशिक्षण से महिलाओं में हुआ ऊर्जा का संचार: नेगी

उद्यमिता

ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिले के दो गांवों का चयन
ल्वारा और सिल्ला गांव में उद्यमिता का दिया गया प्रशिक्षण
रुद्रप्रयाग। ग्राम स्वराज अभियान के तहत जनपद के दो गांवांे का चयन किया गया, जिनमेें ऊखीमठ ब्लाॅक की ग्राम सभा ल्वारा और अगस्त्यमुनि ब्लाॅक के सिल्ला बामणगांव का चयन करते हुए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। गांवों में अभियान चलाते हुए स्वच्छता, स्वरोजगार एवं आजीविका संवर्धन पर ग्रामीणों के साथ चर्चा की गई। साथ ही संस्थान की ओर से छः दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन कर ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र दिये गये।

संस्थान के निदेशक दिनेश चंद्र नेगी ने बताया कि प्रशिक्षण से महिलाओं के भीतर काफी आत्मविश्वास जगा है और निश्चित ही वह स्वयं एवं समूह के माध्यम से अपनी आजीविका को दुगनी करने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि संस्थान की ओर से दिये गये उद्यमिता विकास प्रशिक्षण में उद्यमिता से जुड़ी जानकारियों के साथ बैंकिंग, मार्केटिंग की विस्तृत जानकारी ग्रामीणोें को दी गयी। प्रशिक्षण के उपरान्त ग्रामीणों को विभिन्न गतिविधियों में कार्य करने के लिए सहयोग दिया जायेगा, इसके साथ ही बैंक ऋण और सरकारी योजनाओं जैसे पीएमजीपी, मुद्रा योजना, ऋण दिलाने में भी सहयोग प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत सीआरसी भवन की सफाई की गई और रास्ता साथ किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक दिनेश चंद्र नेगी ने महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किये। अग्रणी बैंक प्रबन्धक एसएस तोमर एवं खण्ड विकास अधिकारी यशपाल सिंह टम्टा, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मैठाणी, डीएस रावत ने भी प्रशिक्षण में अपनी विभागीय जानकारी दी। वहीं कार्यक्रम के समापन अवसर ग्राम प्रधान कैलाश चंद्र पुरोहित ने कहा कि आरसेटी का प्रशिक्षण काबिले तारीफ है। कार्यक्रम में दिव्या भट्ट, मोनिका देवी, उर्मिला देवी, दिलदेई देवी,पिंकी देवी, सुनीता देवी, चम्पा देवी, बबीता देवी माला ने कहा कि प्रशिक्षण से उनके अंदर एक नई उर्जा एवं आत्मविश्वास का संचार हुआ है। वहीं संस्थान के प्रशिक्षक वीरेन्द्र सिंह बर्तवाल, भूपेन्द्र सिंह रावत ने सभी को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top