उत्तराखंड

नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवियों ने गुप्तकाशी में लोगों को किया जागरूक..

नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवियों ने गुप्तकाशी में लोगों को किया जागरूक..

विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस पर निकाली रैली..

 

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। नेहरू युवा केन्द्र रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन का आयोजन किया। इस अवसर पर रैली एवं सफाई अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही ओजोन परत संरक्षण के लिए कार्बन उत्सर्जन कम करने की अपील भी की गई।

तयशुदा कार्यक्रम के तहत विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र एवं एनएसएस के स्वयं सेवियों ने नाला बैंड से गुप्तकाशी होते हुए राइंका गुप्तकाशी तक स्वच्छता रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम के तहत जन-मानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया। इस दौरान छात्रों ने नाला बैंड, गुप्तकाशी मार्केट, विश्वनाथ मंदिर समेत कई स्थानों पर सफाई अभियान भी चलाया।

रैली निकालने का मुख्य उदेदश्य् लोगो को जागरूक करना एवं अपने स्तर पर स्वच्छता के प्रति सजग करना था। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत युवाओं ने प्लास्टिक कूड़ा इकठठा कर कूडे को जिला पंचायत के सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर स्वजल परियोजना के प्रबंधक रमेश चंद्र, सेवा इंटरनेशनल के जिला समन्वयक मनोज बेंजवाल, सेवा इंटरनेशनल के कार्यक्रम संचालक लाकेन्द्र बड़ोनी, सेवा इंटरनेशल के एलएस राणा, स्वजल के जगदीश शर्मा, दिलबर सिंह कोटवाल, सौरव सिंह नेगी, जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल, जिला परियोजना अधिकारी अभिलाषा पंवार, राष्ट्रीय स्वयं सेवक विजय पाल समेत कई स्वयं सेवी उपस्थित थे।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top