उत्तराखंड

उत्तराखंड में ऑनर किलिंग की वारदात से सनसनी, पिता-पुत्र ने वीडियो कॉल करते-करते कर दी नवदंपती हत्या

ऑनर किलिंग की वारदात से उत्तराखंड में सनसनी

उत्तराखंड: नवदंपती की हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले हत्यारोपी वीडियो कॉल पर उनकी लोकेशन की जानकारी लेते रहे। वीडियो कॉल करते-करते घर से निकले पिता-पुत्र ने उन्हें घर की ओर आता देखकर गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवती की मां कुछ दिन पहले घर से कहीं चली गई थी। पुलिस उसके भी हत्याकांड की साजिश में शामिल होने की आशंका जता रही है। निकाह के बाद काशीपुर लौटने पर 15 दिन तक नाजिया के परिवार ने उससे बात नहीं की और किसी तरह से दोनों का विरोध भी नहीं किया।

परिजनों की ओर से किसी तरह का विरोध नहीं किए जाने पर नाजिया और राशिद भी पूरी तरह बेफ्रिक हो गए और उन्हें लगा कि देर सबेर नाजिया के परिजन भी मान जाएंगे। पर यही बेफ्रिकी उनकी मौत की वजह बनी। सोमवार रात पिता के वीडियो कॉल करने पर नाजिया काफी खुश हुई और उसने भी लंबे समय से नाराज पिता का फोन उठा लिया। पर उसे नहीं पता था कि जिस पिता ने उसे पाल पोसकर इतना बड़ा किया है वही उसकी मौत सामान लेकर उसका इंतजार कर रहा है।

पिता से बात करने की खुशी में नाजिया तेजी से घर की ओर बढ़ने लगी। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही उसे मौत के घाट उतार दिया गया। बेटी और दामाद को मौत के घाट उतारने के बाद पिता बेटे संग मौके से फरार हो गया। गोली लगने के काफी देर तक दोनों तड़पते रहे। गोली चलने से गली में भगदड़ मच गई और आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने राशिद के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

पिता से बात करने की खुशी में नाजिया तेजी से घर की ओर बढ़ने लगी। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही उसे मौत के घाट उतार दिया गया। बेटी और दामाद को मौत के घाट उतारने के बाद पिता बेटे संग मौके से फरार हो गया। गोली लगने के काफी देर तक दोनों तड़पते रहे। गोली चलने से गली में भगदड़ मच गई और आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने राशिद के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

पंचनामे के दौरान पता चला कि राशिद को लगी गोली उसकी गर्दन को चीरते हुए निकल गई, जबकि नाजिया के बगल से गोली सीने में जा धंसी। डबल मर्डर से भड़के राशिद के परिजन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधिकारियों से उलझ पड़े। उन्होंने बेटे और बहू के शव को उठाने का विरोध किया। उनका कहना था कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव नहीं उठाने देंगे। करीब 20 मिनट तक उनकी पुलिस के साथ नोकझोंक होती रही।

मौके पर मौजूद एसएसआई सतीश कापड़ी, एसआई दीपक जोशी ने मृतक के भाईयों व पिता को समझाकर शांत कराने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नाजिया व उसके पति राशिद की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। आरोपियो की धरपकड़ के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित कर दी हैं। एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि हत्या में युवती का पिता मुज्जमिल, भाई मोहसिन, मामा अफसर अली और जौहर अली शामिल बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक हमलावरों की संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।

हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए सीओ मनोज ठाकुर व एसएसआई सतीश कापड़ी के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमें गठित की गई है। ये टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही हैं। पूरी उम्मीद है कि देर रात या सुबह तक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मोहल्ला अल्ली खां से आरोपियों के नजदीकी रिश्तेदार भी घरों में ताले लगाकर फरार हो गए हैं। युवती की मां को भी अपने पति व पुत्र के इरादों की भनक थी। जिसके चलते घटना से तीन दिन पूर्व ही वह घर से फरार हो गई थी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top