उत्तराखंड

विषम परिस्थितियों में भी सीमाओं पर डटे हैं जवान: नरेश..

विषम परिस्थितियों में भी सीमाओं पर डटे हैं जवान: नरेश..

शौर्य दिवस पर शहीदों को किया याद, दो मिनट का रखा मौन..

रुद्रप्रयाग जिले के तीन जवान हुए थे कारगिल युद्ध में शहीद..

रुद्रप्रयाग:  कारगिल युद्ध के शहीदों की स्मृति मे 22वीं कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप मे श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कोविड-19 को देखते हुये सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर (सेनि) करण सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व भूतपूर्व सैनिकों द्वारा कारगिल युद्ध मे शहीद हुए जनपद के नायक शहीद सुनील दत्त काण्डपाल, राईफलमैन शहीद भगवान सिंह व नायक शहीद गोविन्द सिंह के चित्रों पर पुष्पाजंलि अर्पित किये। कारगिल शहीदों की पुण्य आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।

 

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कारगिल दिवस के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि सैनिक कठिन परिस्थितियों में भी सीमाओं पर देश की रक्षा कर रहे हैं। हम उनके परिजनों को सम्मान दें। साथ ही सैनिकों का कोई भी कार्य हो उसे प्राथमिकता से पूर्ण करना चाहिए। जिन वीर सैनिकों ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किये हैं। उन्हें याद करने के साथ उनकी कुर्बानी को भी याद रखना चाहिये। हम सभी को देश के प्रति समर्पण का भाव जिन्दा रखना होगा। वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने कारगिल युद्ध के दौरान अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक रमेश चन्द्र, परियोजना अर्थशास्त्री एमएस नेगी, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र सिंह चैधरी, कृषि, सेवायोजन, समाज कल्याण, युवा कल्याण, पीएमजीएसवाई सहित जनपदीय स्तरीय अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top