उत्तराखंड

तुंगनाथ घाटी में वर्षा जल होगा संग्रहित..

आम जन को पानी की समस्या से मिलेगा निजात..

रुद्रप्रयाग:  मिनी स्विटजरलैंड चोपता दुगलबिट्टा में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने विकास, वन व जलनिगम विभाग को आपसी समन्वय के साथ क्षेत्र में मनरेगा के माध्यम से खंतियो, तालाब, टैंक आदि संरचना निर्माण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पानी की समस्या से निजात के लिए प्रथम चरण में वर्षा के जल को बहने से बचाया जाएगा। इसके लिए वर्षा जल को संग्रहित करके इसके समुचित प्रबंधन की कार्ययोजना बनाई जायगी।

जिससे लिए खंड विकास अधिकारी को खंतियो, तालाब के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिये। वर्षा जल संग्रहण से तत्कालीन जरूरतों की पूर्ति होगी व भूमिगत जल रिचार्ज होगा। इसके साथ ही जल निगम व संस्थान के अधिकारियों को स्थानीय लोगों की सहायता से जल स्त्रोत को चिन्हित कर पेयजल लाइन के निर्माण की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top