देश/ विदेश

डॉक्टर के घर के पीछे चोरों ने खरीदा प्लॉट, 20 फीट लंबी सुरंग बनाकर उड़ा ले गए करोड़ों की चांदी

डॉक्टर के

डॉक्टर के घर के पीछे चोरों ने खरीदा प्लॉट, 20 फीट लंबी सुरंग बनाकर उड़ा ले गए करोड़ों की चांदी..

देश-विदेश : राजस्थान के जयपुर में चोरी का एक ऐसा चौंकाने वाला वारदात सामने आया है जिससे पुलिस के भी होश उड़े हुए हैं. इन चोरों ने जयपुर के आम्रपाली सर्किल के डी-ब्लॉक में रहने वाले हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. सुनीत सोनी के घर के पीछे एक प्लॉट खरीदा. यहां से उन्होंने 20 फीट लंबी सुरंग खोदी और फिर डॉक्टर के घर के बेसमेंट में छुपा कर रखा गया चांदी का बक्सा चुरा कर ले गए. मिली जानकारी के अनुसार चांदी की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. बेसमेंट में करीब 400 किलो चांदी मौजूद थी.

 

 

 

जयपुर पुलिस के ACP रायसिंह बेनीवाल के अनुसार इन चोरों ने कुछ ही दिन पहले ठीक डॉक्टर के घर के पीछे 90 लाख रुपए खर्च कर एक प्लॉट खरीदा था. इन्हें खबर थी कि डॉक्टर के घर के बेसमेंट में 3 ऐसे बक्से हैं जिसमें चांदी की सिल्लियां और जेवरात भरे हुए हैं. डॉक्टर सोनी ने बताया है कि जब वे दो दिन पहले बेसमेंट में किसी काम से गए तो उन्होंने देखा कि चांदी के बक्से और सारे जवाहरात चोरी हो चुके थे. डॉक्टर ने देखा कि बेसमेंट में एक 2 फीट चौड़ी सुरंग है जो कि पीछे वाले प्लॉट तक जा रही है.

 

 

 

डॉक्टर ही नहीं बता रहा कितनी थी चांदी..

वैशाली नगर के थाना प्रभारी अनिल जैमन के अनुसार अभी डॉक्टर ही चोरी हुई चांदी का असली वजन बताने में आनाकानी कर रहे हैं. रिपोर्ट में सिर्फ चांदी के गहने चोरी होने की बात हुई है, हालांकि उन्होंने इसकी कीमत करोड़ों में बताई है. पुलिस को छानबीन में पता चला है कि बेसमेंट में मौजूद लोहे के बक्सों में कई क्विंटल चांदी मौजूद थी. इस पर भी जांच चल रही है कि डॉक्टर के पास इतनी चांदी आई कहां से थी. डॉक्टर के घर के ठीक पीछे वाले मकान को किसी बनवारी लाल जांगिड़ नाम के व्यक्ति ने बीती 4 जनवरी को करीब 90 लाख रुपए में खरीदा था.

 

 

 

एसीपी रायसिंह बेनीवाल ने बताया है कि इस गिरोह में दो या तीन अधिक लोगों के शामिल होने का अंदेशा लग रहा है. डॉक्टर के करीबी लोग ही इसमें शामिल हो सकते हैं , क्योंकि उन्हें अच्छे से पता था घर के बेसमेंट में चांदी का बॉक्स है कहां रही है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में ले रखा है, पुलिस का दावा है कि जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top