उत्तराखंड

आॅफलाइन कक्षाओं को व्यवस्थित तरीके से संचालित करें अध्यापक

निर्धारित समय पर चलाई जायं क्लासेस
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने राइंका रामपुर, नारायणकोटी, बसुकेदार, खुमेरा, मनसूना व अगस्त्यमुनि में संचालित हो रही आॅफलाइन कक्षाओं की समीक्षा बैठक ली। साथ ही सभी विद्यालयों को आॅफलाइन कक्षाओं को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के निर्देश दिये, जिससे छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन छह विद्यालयों में मौजूदा समय में आईआईटी एवं नीट की कोंचिंग आॅफ लाइन क्लासेस के जरिए कराई जा रही है, वह सभी विद्यालय अपना सेडयूल निर्धारित कर लें। एक निर्धारित समय पर ही क्लासेस चलाई जायें, ताकि सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एक साथ कोचिंग की सुविधा ले सके। जिलाधिकारी ने शिक्षकों को यह भी निर्देश दिए कि वह अपने मोबाइल फोन में विषयों से सम्बंधित विडियो डाउनलोड करें और छात्र-छात्राओं को विडियों के जरिए भी जानकारी दें। जिलाधिकारी ने कहा कि राइका रुद्रप्रयाग में आनलाइन क्लासेस संचालित की जा रही हैं, लेकिन छात्र-छात्राओं की संख्या कम होती जा रही है। विद्यालय प्रशासन शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक आयोजित करें और अभिभावकों को अपने बच्चों को आनलाइन क्लासेस पढ़ने के लिए प्रेरित करें। यदि छात्र संख्या कम होती रही तो आनलाइन क्लासेस को जवाहर नवोदय विद्यालय में स्थानंतरित किया जाएगा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एलएस दानू, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top