उत्तराखंड

राबाइंका रुद्रप्रयाग की छात्राओं ने जयमंडी गांव में भरवाए संकल्प पत्र..

नशा मुक्त को लेकर चलाया घर-घर अभियान..

राइंका बसुकेदार का एनएसएस शिविर का शुभारंभ..

रुद्रप्रयाग: राबाइंका रुद्रप्रयाग का सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवियों ने नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड के तहत जयमंडी में घर-घर जाकर संकल्प पत्र भरवाए। इस कार्य के लिए स्वयं सेवियां ने गांव की महिलाओं से सहयोग मांगा। महिलाओं ने नशा मुक्ति का पूर्ण समर्थन किया। कार्यक्रम अधिकारी अंजू बिष्ट ने बताया कि किस प्रकार शराब व्यकि को मानसिक, शारीरिक और आथिक से कमजोर बनाती है। अभिभावक संघ के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सेमवाल ने भी घर घर जाकर लोगों को नशामुक्ति की जानकारी दी, जिससे एक स्वस्थ्य समाज बन सके। वहीं दूसरी ओर जखोली ब्लाॅक के अन्तर्गत राइका सिद्धसौड का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है।

 

इस अवसर पर स्वयं सेवियों ने नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड थीम पर नुक्कड़ नाटक एवं भाषण के माध्यम से नशा के दुष्प्रभावों के जागरूक किया गया। राइका सिद्धसौड में सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य देवी प्रसाद भट्ट एवं विशिष्ट अतिथि एससी भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी समाज का दपर्ण है। जो समाज में सुधार लाने में अहम भूमिका निभाते है। उन्होंने स्वयं सेवियों से सात दिनों तक चलने वाले शिविर में पूरे मनोयोग से कार्य करने आह्वान किया। कार्यक्रम अधिकारी विनय प्रकाश सेमवाल ने सात दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सात दिनों स्वयं सेवी गांवों में साफ सफाई अभियान, नशामुक्ति समेत कई योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे।

 

कार्यक्रम में स्वयं सेवियों ने नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड थीम पर लोकगीत, नुक्कड़ नाटक एवं भाषण के माध्यम से नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कारित उत्तराखंड की संकल्पना को साकार के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर स्वयं सेवियों ने नशा मुक्त की शपथ ली गई। इस अवसर पर राघवानंद गौड़, प्रधान टाट श्रीमती शांति देवी शाखा, प्रबंधक सिद्धसौड़ संजय भट्ट, पीटीए अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पंवार, प्रधानाचार्य भगत सिंह रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दर्शन सिंह रावत, कार्यक्रम अधिकारी विनय प्रकाश सेमवाल एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top