उत्तराखंड

कॉलेज की छत पर चढ़े छात्र, प्रशासन के फूले हाथ-पाँव

जितेंद्र पंवार

कर्णप्रयाग। डिग्री कालेज कर्णप्रयाग में छात्र संघ चुनाव के बाद छात्रों ने हंगामा कर दिया। दरअसल, UR पद पर विजयी प्रत्याशी के ग्रेड कम आने से महाविद्यालय प्रशासन ने प्रतिद्वंद्वी रहे प्रत्याशी को UR पद की शपथ दिलाने के लिए बुलाया। इसके विरोध में विजयी प्रत्याशी सूरज समर्थको के साथ कॉलेज की बिल्डिंग की छत पर चढ़ गया। सूरज के समर्थको का कहना है कि UR पद को रिक्त रखा जाना चाहिए। जबकि महाविद्यालय के प्राचार्य रनरअप रहे प्रत्याशी को शपथ दिलाना चाहते है।

महाविद्यालय का माहौल ख़राब होता देख भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। महाविद्यालय प्रशासन व पुलिस प्रशासन के मानाने के बावजूद छात्र मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने प्राचार्य के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। लगभग दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ यह खेल 3 बजे तक चला। इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रशासन के हाथ-पाँव फूल गये । गुस्साए छात्रों ने SDM कर्णप्रयाग पर भी छात्रो को गुमराह करने का आरोप लगाया है। बाद में बड़ी मुश्किल से वार्ता करने के लिए छात्र तैयार हुए। इसके बाद रनर अप प्रत्याशी अंकित रावत को शपथ दिलाई गई। वहीं सूरज सिंह के समर्थकों ने कोर्ट जाने की चेतावनी दी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top